Personality Can Be Judge By Dress or Address - Dr MP Singh

लाइफ कोच और मोटिवेशनल स्पीकर डॉ एमपी सिंह का कहना है कि किसी भी व्यक्ति की वेशभूषा और रहन-सहन से उसके व्यक्तित्व का पता चलता है 

डॉ एमपी सिंह का कहना है कि यदि कोई व्यक्ति एक करोड़ की गाड़ी में चलता है लाख 50 हजार के कपड़े पहनता है महंगी घड़ी पहनता है गले में सोने की जंजीर डालता है महंगे जूते पहनता है तो यकीनन वह अमीर आदमी है

 डॉ एमपी सिंह का कहना है कि यदि कोई व्यक्ति सेक्टर में 1000 -2000 गज की कोठी मैं रहता है आए दिन हवाई यात्रा करता है बड़े होटलों में अपने परिवार के साथ खाना खाता है अपने इष्ट मित्रों को भी खाना खिलाता है यकीनन वह अमीर आदमी है

 डॉ एमपी सिंह का कहना है कि खर्चा इंसान तभी कर सकता है जब उसकी इनकम होती है अन्यथा वह कंजूसी ही दिखाता रहता है एक जोड़ी कपड़ों को ही बार-बार धो कर पहनता रहता है झोपड़ी में रह लेता है बासी दाल चावल रोटी को भी शौक से खा लेता है नहाने और कपड़ा धोने के लिए भी पानी नहीं होता है फटे पुराने कपड़े व टूटी चप्पल पहनकर ही गुजर बसर करता है यकीनन वह गरीब आदमी है

 डॉ एमपी सिंह का कहना है कि जब भी कोई बड़ा आदमी बनता है तो सबसे पहले ड्रेस मैं ही सुधार लाता है ब्रांडेड कपड़े खरीदना है और दिन में कई बार बदलता है फिर एड्रेस मैं परिवर्तन करता है कॉलोनी से सेक्टर में आता है छोटी कोठी से बड़ी कोठी में पहुंचता है  ताकि उसकी ग्रोथ दिखाई पड़े

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

डॉ एमपी सिंह ने दिए डेंगू मलेरिया वायरल से बचाव हेतु टिप्स

Information Are reyquired For School Disaster Management Plan- Dr MP Singh