Tough Time Is Your Training Period For Success -Dr MP Singh

लाइफ कोच और मोटिवेशनल स्पीकर डॉ एमपी सिंह का कहना है कि जो लोग आपकी बुराई करते हैं आप पर उंगली उठाते हैं आप से नफरत करते हैं आपको गुस्सा दिलवाते हैं आपके बारे में बुरा भला कहते हैं आपकी निंदा करते हैं आप की चुगली करते हैं आपके कार्य में बांधा डालते हैं आपको जलील करते हैं आपको सोचने और समझने पर मजबूर करते हैं वही लोग आपकी सफलता का रास्ता तैयार कर रहे हैं
 क्योंकि आप उन सभी परेशानियों से बाहर निकलकर एक आदर्श स्थापित करना चाहते हो उनकी नजरों में सही बनना चाहते हो इसीलिए 24 घंटे उन्हीं समस्याओं के समाधान के बारे में सोचते रहते हो किताबों का अध्ययन करते रहते हो अच्छे महापुरुषों का सानिध्य लेते रहते हो और 1 दिन आगे निकल जाते हो 

डॉ एमपी सिंह का कहना है कि जिन लोगों के जीवन में टफ टाइम नहीं आता है हारी बीमारी दुख दर्द व गरीबी नहीं आती है वह इतनी जल्दी कामयाब नहीं हो पाते हैं क्योंकि जिसकी गाड़ी में पिंचर हो जाता है वह टायर बदलना सीख लेता है जिसका हाथ या पैर कट जाता है उसको दर्द का एहसास होता है इसलिए वह दर्द निवारक गोली खाकर दर्द को दूर कर लेता है

 डॉ एमपी सिंह का कहना है कि अच्छा समय कभी किसी को कुछ नहीं सिखा सकता है जब कोई दिक्कत या तकलीफ आती है तभी इंसान कुछ सीख पाता है तभी उसे अनुभव होता है तभी वह इंफॉर्मेशन कलेक्ट करता है तभी उसका टोलरेंस पावर बढ़ता है  तभी उसका नॉलेज लेवल इंक्रीज होता है 

डॉ एमपी सिंह का कहना है कि क्राइसिस हमेशा कामयाबी का रास्ता दिखाते हैं जिस इंसान ने चोट नहीं खाई है या खट्टे मीठे अनुभव नहीं किए हैं वह कामयाब नहीं हो सकता है क्योंकि लोहे से कोई भी चीज जब बनती है जब उसको गर्म करके चोट मारी जाती हैं इसी प्रकार सोने के अमूल्य आभूषण थी तभी बनते हैं जब सोने को गर्म करके उस पर चोट मारी जाती है डॉक्टर एमपी सिंह का कहना है की निंदा चुगली तथा नफरत करने वाले लोग भी इंसान को पहले गर्म करते हैं जब उनके हृदय पर कोई बात चोट कर जाती है या मन घायल हो जाता है या असहनीय पीड़ा होती है तब वह इंसान उस समस्या का समाधान करके अमूल्य बन जाता है इसलिए हमें  निंदा चुगली करने वाले लोगों का धन्यवाद करना चाहिए क्योंकि वह आपको कामयाब बनाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं 
 आपका हमसफर लाइफ कोच व बिज़नेस ट्रेनर डॉ एमपी सिंह -9810566553

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

डॉ भीमराव अंबेडकर मेमोरियल स्कूल में सड़क सुरक्षा और आपदा प्रबंधन पर कार्यक्रम किया गया -डॉ एमपी सिंह

मंगलसेन बस पोर्ट होगा नया नाम एनआईटी बस अड्डे का -मुख्यमंत्री हरियाणा