सेक्टर 21d के सरकारी स्कूल में रोड सेफ्टी कार्यक्रम आयोजित किया गया - डॉ एमपी सिंह
यातायात पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी डॉ एमपी सिंह ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 21d में सड़क सुरक्षा पर सेमिनार का आयोजन किया जिसमें लगभग 790 विद्यार्थियों ने भाग लिया इस अवसर पर सड़क सुरक्षा से संबंधित कुछ प्रतियोगिताओं का आयोजन भी कराया गया जिसमें लगभग 230 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया
डॉ एमपी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि
सड़क के दोनों तरफ कच्चा रास्ता होता है जिसको विज्ञान की भाषा में सुरक्षित स्थान कहते हैं जिसे पैदल आने जाने वालों का उचित रास्ता भी मानते हैं
सड़क के किनारे पर पैदल चलते समय चारों तरफ देखकर सावधानी पूर्वक चलना चाहिए
घूम घूम कर मस्ती करते हुए सड़क पर कभी नहीं चलना चाहिए
हमेशा नीचे देख कर चलना चाहिए क्योंकि रास्ते में अनेकों प्रकार के अवरुद्ध हो सकते हैं कील कांटे नुकीले पत्थर गड्ढा सीवर आदि
ज्यादा ढीले कपड़े नहीं पहनने चाहिए क्योंकि जरा सी हवा चलने पर वह इधर-उधर उड़ने लगते हैं और उनको संभालना मुश्किल हो जाता है
पैदल चलते समय जहरीले कीट जीव जंतु भी काट सकते हैं इसलिए अलर्ट होकर चलना चाहिए
यदि सड़क पार करने के लिए भूमिगत रास्ते बनाए गए हैं सदैव उनका प्रयोग करना चाहिए
बिना जेबरा क्रॉसिंग के कभी सड़क पार नहीं करनी चाहिए
सड़क पर यातायात पुलिस तैनात होती है उनके इशारों को समझना चाहिए और उनके इशारों पर चलना चाहिए
सड़क पर यातायात संबंधी सभी सूचक लगे होते हैं उनकी हमेशा अनुपालन ना करनी चाहिए
सड़क पर चलने वाले ट्रैफिक की अनदेखी कभी नहीं करनी चाहिए
सड़क पर किसी भी तरफ से अचानक निकलकर नहीं आना चाहिए उससे बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती है
चौराहों पर लगे सिग्नल का पालन करना चाहिए
रात्रि के अंधेरे में सड़क पार करते समय हल्के रंग के कपड़े पहनने चाहिए
सड़क पार करते समय कभी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए
छड़ी घुमाते हुए भी नहीं चलना चाहिए
सड़क पर करतब नहीं दिखाना चाहिए
अंधे लूले लंगड़े बहरे गूंगे दिव्यांगों असहाय और बुजुर्गों को सड़क पार कराने में मदद करनी चाहिए और उनका कभी उपहास नहीं उड़ाना चाहिए
सड़क पर चलते समय कभी मोबाइल का प्रयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि मोबाइल पर नंबर मिलाते समय या मेल करते समय और सोशल मीडिया पर संदेश भेजते समय बड़े हादसे देखे गए हैं
सड़क पर चलते समय रेडियो टॉकी वॉकी व अन्य उपकरण जो आपको रास्ता देखने में अवरुद्ध पैदा करते हैं उनका प्रयोग कभी नहीं करना चाहिए
सड़क पर बैट बॉल या चिड़ी बल्ला कभी नहीं खेलना चाहिए
सड़क पर रस्सी नहीं कूदनी चाहिए
सड़क पर नशे की हालत में नहीं चलना चाहिए तथा धूम्रपान भी नहीं करना चाहिए
Comments
Post a Comment