एकलव्य इंस्टिट्यूट में विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस मनाया गया- डॉ एमपी सिंह

रेड क्रॉस सोसाइटी तथा सेंट जॉन एंबुलेंस इंडिया के आजीवन सदस्य व प्राथमिक सहायता के अधिकृत लेक्चरर डॉ एमपी सिंह ने एकलव्य इंस्टीट्यूट मैं विश्व प्राथमिक सहायता दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम तथा कार्यशाला का आयोजन किया 

डॉ एमपी सिंह ने बताया कि विश्व प्राथमिक सहायता दिवस की स्थापना 2000 में इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस तथा रेड क्रीसेंट सोसायटी के द्वारा की गई थी इस दिन प्राथमिक चिकित्सा के बारे में वैश्विक स्तर पर जागरूकता फैलाई जाती है ताकि प्राथमिक सहायता देकर अमूल्य मानव जीवन को बचाया जा सके

 डॉ एमपी सिंह ने बताया कि प्राथमिक सहायता देने से रोगी  का दर्द कम हो जाता है और जीवित रहने की संभावना बढ़ जाती है आपने देखा होगा कि आए दिन सड़क हादसों में अनेकों लोगों की जान चली जाती है क्योंकि आपातकालीन चिकित्सा और प्रबंधन नहीं हो पाता है या अप्रशिक्षित लोग गलत प्राथमिक सहायता देकर रोगी के जीवन को खतरे में डाल देते हैं यदि आपको प्राथमिक सहायता का ज्ञान है तो  ऊर्जा धन और जीवन को बचा सकते हैं और स्वास्थ्य में सुधार ला सकते हो

 डॉ एमपी सिंह ने बताया कि सेंट जॉन एंबुलेंस इंडिया के द्वारा प्राथमिक सहायता तथा गृह परिचर्या का प्रशिक्षण दीया जाता है जिसको अधिकतर लोगों को सीखना चाहिए क्योंकि घटना दुर्घटना तो घर और बाहर कर्म क्षेत्र और धर्म क्षेत्र कहीं पर भी हो सकती हैं अधिकतर लोग सीढ़ियों से उतरते हुए खेल के मैदान में खेलकूद करते हुए  बाथरूम में स्नान करते हुए खेती क्यारी करते हुए मशीन पर सिलाई करते हुए मशीन पर चारा काटते हुए मंच पर अभिनय करते हुए खाना पकाते हुए चोटिल हो जाते हैं

 डॉ एमपी सिंह ने बताया कि स्विच अधिकारी हैंनरी डीयूना ने अट्ठारह सौ उनसठ में सल्फरीनो  की लड़ाई मैं घायलों को देखा और बड़े बेचैन हुए इसलिए उनकी मदद करने के लिए स्वैच्छिक लोगों का संगठन बनाया और उनके प्रयास से 1863 में रेड क्रॉस की स्थापना हो गई जिसकी वजह से आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रेड क्रॉस के द्वारा अनेकों उल्लेखनीय और प्रशंसनीय कार्य किए जा रहे हैं जिसके लिए प्रतिवर्ष प्रदेश तथा राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित भी किया जाता है 

इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने खून को रोकने के तरीके  बेहोशी को पहचानने के तरीके हड्डी टूट का उपचार हृदय और फेफड़ों को पुनर्जीवन करने की प्रक्रिया तथा अस्पताल पहुंचाने के तरीकों की विस्तृत जानकारी दी तथा शरीर के विभिन्न अंगों पर पट्टियां बांधकर फायरमैन लिफ्ट मानव बैसाखी टू हैंडसेट  फोरहैंड शीट तथा स्ट्रेचर पर ले जाने के तरीकों का पूर्वाभ्यास कराया

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

मंगलसेन बस पोर्ट होगा नया नाम एनआईटी बस अड्डे का -मुख्यमंत्री हरियाणा

Respect To Every Woman -Dr MP Singh