किरन कुमार घरेलू झगड़े की वजह से कूदा आगरा नहर में -डॉ एमपी सिंह

चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने बताया कि 11 सितंबर 2022 को किरण कुमार शराब पीकर अपने घर पर आता है पत्नी शराब पीने के लिए मना करती है जिसकी वजह से आपस में नोकझोंक हो जाती है और आवेश में आकर वह आगरा नहर में गिर जाता है यह सूचना अबनीश पुत्र स्वर्गीय महेश चंद पता चाचूपुर जटपुरा फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश के द्वारा खेड़ी पुल थाने में दी गई अबनीश वर्तमान में इंदिरा कंपलेक्स के सिद्धार्थ स्कूल के पास गली नंबर 3 में हरजीत के मकान में रह रहा है जिसकी सूचना सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार के द्वारा 12 सितंबर 2022 को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण फरीदाबाद को दी गई जिसकी जिला स्तर पर कार्यवाही करके स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स को भेज दी गई एसडीआरएफ की टीम के काफी प्रयास करने के बाद अभी तक बॉडी नहीं मिली है जांच अभी जारी है 

डॉ एमपी सिंह ने 12 सितंबर 2022 को किरण की पत्नी अन्नू और उसके भाई तथा रिश्तेदारों को बुलाकर काउंसलिंग की और ढाढस बंधाया कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन आपके साथ है और कहा  कि रोना किसी समस्या का समाधान नहीं है हिम्मत से काम लो अन्यथा आप लोग भी बीमार पड़ जाओगे जो होना था वह तो हो गया है उसके लिए आजीवन पछताना ही होगा

 डॉ एमपी सिंह ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि कभी भी पानी में डूब कर फांसी का फंदा लगाकर रेल के नीचे कट कर जहर खाकर या जलकर अपघात नहीं करना चाहिए जिंदगी अमूल्य है यदि कभी किसी के साथ मतभेद या लड़ाई झगड़ा हो भी जाता है तो उस समस्या को सुलझाया जा सकता है उसके लिए जान देने की जरूरत नहीं है  जो व्यक्ति अपनी जान देता है उसके पीछे उसके परिवार के सदस्यों के ऊपर क्या गुजरती है उसका अनुमान वही लगा सकता है जिसके ऊपर बीतती है

 डॉ एमपी सिंह का कहना है कि उक्त प्रकार के फैसले इंसान गुस्से में लेता है गुस्सा बुरी बला है गुस्से पर काबू करना चाहिए और गुस्से में थोड़ी देर के लिए उस स्थान को छोड़ देने में भलाई है गुस्से में लिए गए फैसले अधिकतर नुकसानदायक होते हैं गुस्सा इंसान को हैवान बना देता है

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

मंगलसेन बस पोर्ट होगा नया नाम एनआईटी बस अड्डे का -मुख्यमंत्री हरियाणा

work on road safety by Dr MP Singh