बस कंडक्टर और ड्राइवरों के लिए डीएवी स्कूल में सड़क सुरक्षा पर सेमिनार का आयोजन किया गया- डॉ एमपी सिंह
चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा पर एक सेमिनार का आयोजन किया जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार ,ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया, ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया, ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण, नकली ड्राइविंग लाइसेंस आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी
डॉ एमपी सिंह ने ट्रैफिक लाइट, यातायात पुलिस के द्वारा हाथ के संकेत, सड़क पर लगे चिन्ह तथा प्रतीक, दिशा सूचक, गति सीमा, मुड़ने के संकेत का पूर्वाभ्यास कराया
डॉ एमपी सिंह सड़क पर आपात स्थिति, सड़क पर शिष्टाचार, मौसम की स्थिति, ड्राइविंग अपराध व दंड तथा वाहन चालक के दुर्घटना के समय कर्तव्य की भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी
डॉ एमपी सिंह ने बताया कि सड़कों पर कार ,बस, ट्रक, कृषि वाहन, साइकिल, रिक्शा, मोटरसाइकिल आदि चलते हैं जिसमें कुछ वाहन चालक अप्रशिक्षित होते हैं कुछ बुजर्ग होते हैं कुछ परेशान महिलाएं होती हैं कुछ चालक बालक होते हैं कुछ चालकों की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होती है इसीलिए दुर्घटना हो जाती है कुछ व्यापारियों तथा विक्रेताओं ने सड़क किनारे अतिक्रमण किया होता है वहां पर फल, सब्जी, मीट, मछली ,कपड़ा, लकड़ी व अन्य सामान बेच रहे होते हैं जिसकी वजह से वाहनों को निकालने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि वहां पर सामान खरीदने वाले और पैदल चलने वालों की संख्या अत्यधिक होती है
अनेकों बार सड़क पर आवारा पशुओं के चलने और उनके लड़ने की वजह से समझदार वाहन चालक भी दुर्घटना की चपेट में आ जाते हैं
कोहरा ,भारी बरसात, आंधी तूफान भी दुर्घटना का कारण होता है इसलिए बचाव पक्ष में वाहन चालकों को यातायात के नियमों की पालना करनी चाहिए
डॉ एमपी सिंह का कहना है कि बढ़ती जनसंख्या और आर्थिक समृद्धि के कारण चालक प्रशिक्षण तथा ड्राइविंग लाइसेंस सही तरीके से प्राप्त नहीं करते हैं जिसके कारण सड़क पर लगे चिन्ह और प्रतीकों का ज्ञान नहीं होता है और दुर्घटना का जन्म हो जाता है इसलिए अपनी व अन्य लोगों की सुरक्षा हेतु पूर्ण रूप से प्रशिक्षण करके सही तरीके से अपने ड्राइविंग लाइसेंस को बनवाना चाहिए
डॉ एमपी सिंह ने सड़क दुर्घटना में घायल होने वालों को प्राथमिक सहायता देकर अस्पताल पहुंचाने के तरीके बताएं तथा शरीर के विभिन्न अंगों पर पट्टी बांधने का पूर्व अभ्यास कराया क्योंकि मानव जीवन अमूल्य है और इस जीवन को बचाने के लिए जो कुछ भी हम कर सकते हैं हमें सचेत होकर करना चाहिए तथा जागरूकता का परिचय देना चाहिए नशे में कभी अपने वाहन को नहीं चलाना चाहिए सेफ्टी रूल्स को अपनाना चाहिए
Comments
Post a Comment