एसओएस नर्सिंग स्कूल में बोट बनवाना और वोट डालना पर जागरूकता अभियान चलाया गया -डॉ एमपी सिंह
अतिरिक्त उपायुक्त फरीदाबाद अपराजिता आईएएस के दिशा निर्देशानुसार स्वीप के कोऑर्डिनेटर डॉ एमपी सिंह ने एस ओ एस नर्सिंग स्कूल अनंगपुर में वोट बनवाने और वोट डालने के लिए जागरूकता अभियान चलाया तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया
डॉ एमपी सिंह ने बताया कि प्रतिवर्ष अनेकों विद्यार्थी 18 वर्ष की उम्र प्राप्त कर लेते हैं इसलिए उन को जागरूक करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन की पंजीकरण की विधि को बताने के लिए हर विद्यालय और महाविद्यालय में चुनाव आयोग के द्वारा यह कार्यक्रम किए जाते हैं ताकि अधिकतम विद्यार्थी अपनी वोट बनवा सकें और वोट डाल सकें
डॉ एमपी सिंह ने बताया कि नई वोट बनवाने के लिए फॉर्म 6 ए तथा मतदाता सूची से विलोपन या आपत्ति के लिए फोरम 7 भरा जाता है नाम फोटो आयु फता जन्म तिथि तथा लिंग में बदलाव के लिए फॉर्म 8 भरा जाता है एक विधानसभा से दूसरी विधानसभा में अपना पता बदलवाने हेतु फोरम 8 ए भरा जाता है
उक्त फोरम इलेक्शन तहसीलदार के ऑफिस में उपलब्ध होते हैं तथा eci.gov.in और electoralsearch.in पर जाकर ऑनलाइन भी फॉर्म भर सकते हैं
डॉ एमपी सिंह ने व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी पर अपना व्याख्यान देते हुए कहा कि हर कक्षा में दो विद्यार्थी ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किए जाएंगे जो अपने सभी विद्यार्थियों को वोट बनवाने के लिए जागरूक करेंगे
किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए 9810 566553 तथा 1950 पर संपर्क कर सकते हैं
इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता तथा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कराया निबंध प्रतियोगिता में जीएनएम तृतीय वर्ष से नैनिका भाटी सुपुत्री करतार सिंह प्रथम तथा जीएनएम प्रथम वर्ष से नीतू मित्तल सुपुत्री महेश चंद्र मित्तल द्वितीय रहे
भाषण प्रतियोगिता में जीएनएम द्वितीय वर्ष से तमन्ना सुपुत्री सुनील कुमार प्रथम तथा जीएनएम द्वितीय वर्ष से प्रतिभा कुमारी सुपुत्री नरेंद्र चौहान द्वितीय रहे
रंगोली प्रतियोगिता में द्वितीय वर्ष से पूनम सुपुत्री महावीर प्रथम तथा एवं द्वितीय प्रथम वर्ष से सीमा सुपुत्री खलील अहमद द्वितीय रहे
उक्त प्रतियोगिताओं में नर्सिंग स्टाफ से साक्षी, प्रिया, कंचन, काजल ,डोरिस तथा राज जज की भूमिका में रहे इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों ने शपथ लेकर आश्वस्त किया कि उक्त जागरूकता कार्यक्रम में हम अपनी अहम भूमिका निभाएंगे तथा जिला प्रशासन के साथ मिलकर ईमानदारी से कार्य करेंगे
Comments
Post a Comment