सभी उच्च शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य जिला निर्वाचन कार्यालय के आदेशों की पालना करें -एडीसी फरीदाबाद

स्वीप के कोऑर्डिनेटर व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता आईएएस की अध्यक्षता में 8 सितंबर 2022 को जिला स्तरीय मीटिंग का आयोजन किया गया था जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी इलेक्शन तहसीलदार तथा अधिकतर स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय के प्रिंसिपल ने भाग लिया जिसमें सुनिश्चित हुआ था कि उच्च शिक्षण संस्थानों में एक लड़का एक लड़की कैंपस एंबेसडर की नियुक्ति करते हुए उनके विवरण नाम, कक्षा, रोल नंबर, मोबाइल नंबर, फोटो सहित भेज देना सुनिश्चित करें था लेकिन अभी तक प्राप्त नहीं हुए हैं 

डॉ एमपी सिंह ने बताया कि सभी प्रधानाचार्य नोडल अधिकारी उच्च शिक्षण संस्थान व जिला शिक्षा अधिकारी सभी सरकारी गैर सरकारी कालेज स्कूलों में नियमानुसार इलेक्टरल लिटरेसी क्लब के तहत न्यू वोटर्स क्लब व फ्यूचर वोटर्स क्लब का गठन करते हुए सूचना निर्वाचन कार्यालय में भिजवा ना सुनिश्चित करें तथा थीम पर निबंध, पोस्टर, भाषण,  रंगोली व क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन कराएं 

डॉ एमपी सिंह ने बताया कि सभी छात्र छात्राओं को नोडल अधिकारी आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक करने के कार्यक्रम बारे विस्तृत जानकारी प्रदान करें इसमें स्वयं मतदाता एनवीएसपी, बीएचपी पर लिंक कर सकता है या फिर बीएलओ के पास जाकर garuda app  लिंक करवा सकता है सभी कालेज अपने अपने नोडल अधिकारी की जानकारी अपने अपने नोटिस बोर्ड पर चिपका कर रखे 

डॉ एमपी सिंह ने बताया कि समय समय पर विद्यालय के शिक्षकों द्वारा प्रातः कालीन सभाओं में मतदाता पहचान बनवाने तथा आधार को मतदाता सूची से जुड़ने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करें पात्र व्यक्तियों को मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए उन्हें जागृत करें तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा रैली निकालकर आम लोगों को जागरूक करें

 डॉ एमपी सिंह ने बताया कि नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों का फ्यूचर वोटर्स क्लब बनाए इसमें प्रतीक सेक्शन से 2 बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करें उक्त कार्य में ऐसे अध्यापक की नियुक्ति करें जिससे चुनाव ड्यूटी का अनुभव हो या राजनीति शास्त्र के अध्यापक हो ताकि वे अपने अनुभव विद्यार्थियों से साझा कर सकें

 विशेष जानकारी के लिए 9810 566553 पर डॉ एमपी सिंह से संपर्क करें तथा उक्त गतिविधियों को अतिशीघ्र कराकर जिला निर्वाचन कार्यालय फरीदाबाद में भिजवाए व drmpsingh66@gmail.com मेल पर भिजवाए

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

डॉ एमपी सिंह ने दिए डेंगू मलेरिया वायरल से बचाव हेतु टिप्स

Information Are reyquired For School Disaster Management Plan- Dr MP Singh