केएल मेहता दयानंद महिला महाविद्यालय में समावेशी सुलभ एवं सहभागी निर्वाचन पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया -डॉ एमपी सिंह

अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती अपराजिता आईएएस के दिशा निर्देशानुसार स्वीप के कोऑर्डिनेटर डॉ एमपी सिंह ने दयानंद महिला महाविद्यालय में समावेशी सुलभ एवं सहभागी निर्वाचन पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जिसमें लगभग 650 छात्राओं ने भाग लिया जिसमें भाषण प्रतियोगिता में रश्मि बीएससी नॉन मेडिकल सेकंड ईयर की छात्रा प्रथम रश्मि m.a. इकोनॉमिक्स सेकंड ईयर की छात्रा द्वितीय नैंसी b.a. थर्ड ईयर की छात्रा तृतीय रही रंगोली प्रतियोगिता में मनीषा रानी बीएससी मेडिकल थर्ड ईयर की छात्रा प्रथम सौम्या b.a. फर्स्ट ईयर की छात्रा द्वितीय आंचल b.a. फर्स्ट ईयर की छात्रा तृतीय रही पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में मुस्कान रावत बीए सेकंड ईयर की छात्रा प्रथम रितिका गौतम b.a. सेकंड ईयर की छात्रा द्वितीय आंचल b.a. फर्स्ट ईयर की छात्रा तृतीय रही निबंध प्रतियोगिता में परीक्षा नागर b.a. फर्स्ट ईयर की छात्रा प्रथम अंजलि b.a. फर्स्ट ईयर की छात्रा द्वितीय काजल सिंह बीकॉम ऑनर्स सेकंड ईयर की छात्रा तृतीय रही उक्त कार्य में डॉ मधुरानी  डॉ राजश्री वशिष्ठ  दीक्षा चावला व रितु शर्मा की अहम भूमिका रही इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ मंजू दुआ ने भी अपने विचार रखे

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

डॉ भीमराव अंबेडकर मेमोरियल स्कूल में सड़क सुरक्षा और आपदा प्रबंधन पर कार्यक्रम किया गया -डॉ एमपी सिंह

मंगलसेन बस पोर्ट होगा नया नाम एनआईटी बस अड्डे का -मुख्यमंत्री हरियाणा