राम विद्या मंदिर मे सड़क सुरक्षा नागरिक सुरक्षा और प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण दिया गया- डॉ एमपी सिंह
खेड़ी कला स्थित राम विद्या मंदिर स्कूल में सड़क सुरक्षा नागरिक सुरक्षा और प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण डॉ एमपी सिंह के द्वारा दिया गया जिसमें लगभग 180 विद्यार्थियों ने भाग लिया इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी कराया गया
डॉ एमपी सिंह ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को कहा कि हमेशा सड़क के बाई तरफ चलना चाहिए यदि आप पैदल जा रहे हैं तो सड़क के दोनों तरफ कच्चा रास्ता बना होता है उस पर ही चलना चाहिए तथा चौकन्ना होकर दाएं बाएं आगे पीछे देखते हुए चलना चाहिए सड़क पर चलते समय मोबाइल पर गाने नहीं सुनने चाहिए और सोशल मीडिया को भी नहीं चलाना चाहिए सड़क पर करतब नहीं दिखाना चाहिए विद्यार्थियों को स्कूल से लाइन में निकलना चाहिए और सड़क पर चलते हुए भी लाइन का प्रयोग करना चाहिए
डॉ एमपी सिंह ने कहा कि जीवन अमूल्य है यदि किसी भी कारण से घटना दुर्घटना हो जाती है और उसमें कोई भी व्यक्ति चोटिल या घायल हो जाता है तो सबसे पहले रोगी के आसपास भीड़ नहीं लगने देनी चाहिए तथा रोगी की स्थिति को जांच कर पुलिस और एंबुलेंस को फोन करना चाहिए यदि रोगी बेहोश है तो कोई भी वस्तु खाने पीने की नहीं देनी चाहिए और अति शीघ्र अस्पताल पहुंचा देना चाहिए
डॉ एमपी सिंह ने घायलों को बचाने के लिए टू हैंड सीट फोर हैंड सीट फोरआर्म लिफ्ट ब्लैंकेट लिफ्ट मानव बैसाखी फायरमैन लिफ्ट पर ले जाने का पूर्व अभ्यास कराया तथा खून रोकने के लिए पट्टी बांधने के तरीके बताएं और बेवकूफी से होश में लाने के लिए सीपीआर का पूर्व अभ्यास कराया इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक टीकाराम शर्मा ने डॉ एमपी सिंह का स्वागत किया तथा विद्यालय की प्रिंसिपल संध्या शर्मा ने धन्यवाद किया
Comments
Post a Comment