विकास और उन्नति का आधार है शिक्षा -डॉ एमपी सिंह

अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफेसर एमपी सिंह ने विश्व साक्षरता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षित व्यक्ति ही समस्याओं का समाधान कर सकता है और न्याय पूर्ण फैसले कर सकता है  शिक्षित व्यक्ति ही सड़क पर लगे बोर्डों को पढ़कर अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सकता है शिक्षित व्यक्ति ही बैंक इंश्योरेंस और पोस्ट ऑफिस के फॉर्म भरने में सक्षम हो सकता है

 डॉ एमपी सिंह का कहना है कि पढ़ा लिखा व्यक्ति षड्यंत्र का शिकार कम से कम होता है गलत डॉक्यूमेंट पर साइन नहीं करता है रेंट एग्रीमेंट में होने वाली जालसाजी से बच सकता है नकली रजिस्ट्री जीपीए डी एल परिवार पहचान पत्र राशन कार्ड वोटर कार्ड हेल्थ कार्ड आदि से बचाव कर सकता है लेकिन अनपढ़ व्यक्ति से किसी भी कागज पर अंगूठा लगवा कर कभी भी ब्लैकमेल किया जा सकता है इसलिए साक्षरता दिवस पर हम सभी को शपथ लेनी चाहिए  कि अपने परिवार के सभी सदस्यों को साक्षर करेंगे सभी को लिखना पढ़ना सिखाएंगे ताकि  भविष्य में घटित होने वाली परेशानियों से बचाव हो सके

 डॉ एमपी सिंह का कहना है कि आज देश की साक्षरता 74% है जिसमें 82% पुरुष और 65% महिलाएं साक्षर हैं शिक्षा पर बहुत कार्य करने की जरूरत है सभी के लिए शिक्षा एक जैसी होनी चाहिए एक समान पाठ्यक्रम होना चाहिए शिक्षा मुफ्त होनी चाहिए शिक्षा से देश की उन्नति और विकास होता है वर्तमान में केरल प्रदेश अधिक अक्षर है और उत्तर प्रदेश तथा बिहार अभी साक्षरता में पीछे चल रहे हैं लेकिन अभी कोई भी ऐसा प्रदेश नहीं है जो सत प्रतिशत साक्षर को जिस दिन देश में सत प्रतिशत साक्षरता हो जाएगी उस दिन भय और भ्रष्टाचार बिल्कुल खत्म हो जाएगा तथा बहन बेटियों के सम्मान के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे नारे नहीं देने पड़ेंगे 
उक्त आर्टिकल में लेखक के अपने स्वतंत्र विचार हैं और जनहित तथा राष्ट्र हित में प्रकाशित कर दिया है

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

मंगलसेन बस पोर्ट होगा नया नाम एनआईटी बस अड्डे का -मुख्यमंत्री हरियाणा

Respect To Every Woman -Dr MP Singh