जल शक्ति अभियान के तहत डॉ एमपी सिंह ने एसओएस नर्सिंग स्कूल में जागरूकता रैली निकाली

उपायुक्त फरीदाबाद विक्रम यादव के दिशा निर्देशानुसार जल शक्ति अभियान के तहत चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने एस ओ एस स्कूल अनंगपुर में एक सेमिनार का आयोजन किया तथा जागरूकता रैली निकाली इस कार्यक्रम मैं लगभग 156 एएनएम और जीएनएम की छात्राओं ने भाग लिया तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपना जौहर दिखाया 

डॉ एमपी सिंह ने विद्यार्थियों और अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज जल संकट के बादल मंडरा रहे हैं इस विषय पर हर भारतीय नागरिक को जागरूक करना बेहद जरूरी है जिसके लिए भारत सरकार और राज्य सरकार भरसक प्रयत्न कर रही है तथा उपायुक्त फरीदाबाद ने भी जल का सदुपयोग करने और जल की बर्बादी को रोकने का आवाहन किया है

 डॉ एमपी सिंह ने बताया कि जल अमूल्य है बिना भोजन के कोई भी व्यक्ति कुछ समय के लिए जीवित रह सकता है लेकिन बिना जल के जीवन संभव नहीं है इसलिए गिलास में पानी उतना ही लेना चाहिए जितना आप पी सकते हैं तथा सार्वजनिक स्थानों पर पानी की टोटी को चलते हुए नहीं छोड़ना चाहिए घर में भी टॉयलेट बाथरूम जाते हुए बार-बार फ्लैश का प्रयोग नहीं करना चाहिए पानी का जहां रिसाव हो रहा हो उसमें अति शीघ्र वारसर लगवा देना चाहिए सार्वजनिक स्थानों पर यदि कोई पाइप फट गई है या पानी लीक हो गया है  तो संबंधित विभाग को मेल से सूचना देनी चाहिए या टेलीफोन के माध्यम से बताना चाहिए 

इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों ने शपथ ली कि  हम पानी की बर्बादी नहीं करेंगे तथा अन्य महिलाओं को भी पानी का सदुपयोग करने के लिए जागरूक करेंगे तथा अनंगपुर गांव की विभिन्न गलियों से जल ही जीवन है जल ही कल है जल बचाओ जीवन बचाओ के नारे देते हुए जागरूकता रैली निकाली तथा सेमिनार में अपने-अपने विचार रखें

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

Respect To Every Woman -Dr MP Singh

नशे के लिए माता-पिता की निर्मम हत्या करना अनैतिक कार्य को दर्शाता है -डॉ एमपी सिंह