आजकल वायरल फीवर चल रहा है इससे बचाव के लिए लक्षण और प्राथमिक सहायता का ज्ञान बेहद जरूरी है-डॉ एमपी सिंह
कोविड-19 के कोऑर्डिनेटर व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह का कहना है कि मौसम बदलने पर या गंदा पानी पीने पर संक्रमण हो जाता है जिसकी वजह से वायरल फीवर हो जाता है घबराए नहीं इसमें मौत नहीं होती है इसलिए नजदीकी डॉक्टर से परामर्श लें
डॉ एमपी सिंह का कहना है कि इसमें सिर दर्द बदन दर्द तथा जोड़ों में दर्द हो जाता है आंखें लाल हो जाती हैं उल्टी दस्त हो सकते हैं शरीर का तापमान अधिक हो सकता है सर्दी या कपकपी लग सकती है माथा बहुत तेज गर्म हो सकता है जुखाम हो सकता है
डॉ एमपी सिंह का कहना है कि जो लोग अपना खानपान ठीक रखते हैं ताजा भोजन करते हैं साफ पानी पीते हैं योग तथा मेडिटेशन करते हैं भीड़भाड़ के एरिया से बचाव रखते हैं मास्क लगाकर रखते हैं उनको संक्रमण नहीं होता है
डॉ एमपी सिंह का कहना है कि खांसी जुकाम बुखार होने पर कोविड ना समझें इसके लिए खून की जांच अवश्य कराएं तथा डॉक्टर की सलाह के अनुसार दवा ले
Comments
Post a Comment