बंदियों को ज्ञान देने के लिए वक्ता के रूप में पहुंचे जेल और पढ़ाया मानवता का पाठ -डॉ एमपी सिंह

लाइफ कोच और मोटिवेशनल स्पीकर डॉ एमपी सिंह फरीदाबाद स्थित नीमका जेल पहुंचे और उसमें उपस्थित कैदियों तथा बंदियों को उपदेश देते हुए कहा कि भारतीय संविधान में सभी तरह के कानून और अधिकार निहित हैं इसलिए कभी भी हमें कानून नहीं तोड़ना चाहिए जब जब हम कानून को अपने हाथ में ले लेते हैं तब तब हमें परेशानियों  का सामना करना पड़ता है 

डॉ एमपी सिंह ने कहा कि कुछ लोग इस जेल में बिना जुल्म के भी सजा काट रहे हैं लेकिन ज्ञान के अभाव में बंदी बन कर रह रहे हैं आज उनको अपने पिछले कार्यों से सीख लेनी होगी और आगे की जिंदगी को अच्छा बनाने के लिए सद कर्मों को करना होगा

 डॉ एमपी सिंह ने समझाते हुए कहा कि  कुछ बंदी अपने गुस्से की वजह से जेल काट रहे हैं आज उस पर उनको पछतावा हो रहा है यदि उस समय क्रोध को काबू में कर लेते छोटी सी बात के ऊपर पड़ोसी से लड़ाई झगड़ा नहीं करते आवेश में आकर मारपीट नहीं करते तो आज यह नोहबत नहीं आती

 डॉ एमपी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि कुछ लोग ड्रग एडिक्ट होते हैं और अपने माता पिता तथा अपनी पत्नी के साथ मारपीट करते रहते हैं और कोई कामकाज नहीं करते हैं इसलिए महिला को घर का गुजारा करने के लिए घर से से बाहर कमाने के लिए निकलना पड़ता है जिस पर शक किया जाता है और निर्मलता से उसकी हत्या कर दी जाती है जिसके लिए उन्हें जेल में सजा काटनी पड़ती है और बच्चे दर-दर भटकते रहते हैं

 डॉ एमपी सिंह ने समझाते हुए कहा कि कुछ लोग धन के अभाव में चोरी और डकैती करने की साजिश रच लेते हैं और गलत लोगों के लिए कार्य करने के लिए तैयार हो जाते हैं कुछ लोग घरेलू हिंसा मैं लिप्त हो जाते हैं कुछ लोग दहेज प्रताड़ना के शिकार हो जाते हैं कुछ लोग अवैध संबंधों के माध्यम से जेल पहुंच जाते हैं कुछ लोगों की मानसिकता ठीक ना होने की वजह से गलत कार्य स्वत  ही हो जाते हैं रोटी खाने जेल पहुंच जाते हैं कई लोग शारीरिक और मानसिक अत्याचार का शिकार हो जाते हैं 

उक्त सभी से बचने के लिए शिक्षा का प्रचार और प्रसार होना चाहिए यदि अधिकतम लोग पढ़े लिखे होंगे तो अपराध कम हो जाएगा क्योंकि उनको संविधान और कानून के बारे में ज्ञान होगा लेकिन जो लोग अनपढ़ और गवार होते हैं उनको संविधान का ज्ञान नहीं होता है और नशे की हालत में कोई भी अस्वीकार कार्य तथा मर्डर तक कर देते हैं ऐसे लोगों को व्यस्त रखना बहुत जरूरी है खाली दिमाग शैतान का घर होता है अपराधिक प्रवृत्ति के शराबी कबाबी जुआरी अज्ञानी लोग खाली समय में कुछ ना कुछ गलत ही सोचते और करते रहते  हैं क्योंकि उनके मित्र भी उसी प्रकार के होते हैं

  डॉ एमपी सिंह का कहना है कि कुछ लोग जेल में जाकर सुधर जाते हैं जिनको अपने परिवार की चिंता होती है लेकिन कुछ लोग बिगड़ जाते हैं और जेल से ही साजिश रचते रहते हैं इसलिए मानवीय गुणों का होना बहुत जरूरी है जो इंसान अपनी इंसानियत से गिर जाता है वह कोई भी घिनौना कार्य  बिना सोचे समझे कर सकता है 

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

मंगलसेन बस पोर्ट होगा नया नाम एनआईटी बस अड्डे का -मुख्यमंत्री हरियाणा

Respect To Every Woman -Dr MP Singh