लोकतंत्र ही सबसे लोकप्रिय शासन पद्धति है और शासन की सर्वोत्तम व्यवस्था है- डॉ एमपी सिंह

अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री  दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने लोकतंत्र की परिभाषा को बताते हुए कहा कि इसमें जनप्रतिनिधि जनता के द्वारा चुना जाता है और सभी को समान अधिकार होते हैं तथा राजनीतिक सामाजिक और धार्मिक स्वतंत्रता होती है लेकिन हो इसके उलट रहा है 

डॉ एमपी सिंह का कहना है कि आजकल बुद्धिहीन और अकुशल नेता उभर कर आ रहे हैं अधिकांश प्रत्याशी नैतिकता की अपेक्षा करके येन केन प्रकरेण प्रक्रिया से विजई होने का प्रयास कर रहे हैं इससे पता चलता है कि प्रजातंत्र अनैतिकता को जन्म दे रहा है सभी दल और राजनीतिक पार्टी अपनी शक्ति मजबूत करने के लिए गंदी राजनीति में पढ़े हुए हैं उनके पास नागरिकों के बौद्धिक व सांस्कृतिक विकास के लिए समय नहीं है

 डॉ एमपी सिंह का कहना है कि लोकतंत्र में 18 साल से ऊपर की आयु के सभी व्यक्ति अपनी बोट बनवाते हैं और वह मतदान वाले दिन वोट डालते हैं और उनकी वोट की कीमत भी एक समान होती है उसमें कोई अमीर गरीब हिंदू मुसलमान सिख इसाई नहीं होता है 1 वोट से ही जनप्रतिनिधि राजा बन जाता है और 1 वोट से ही धराशाई हो जाता है लेकिन इस तानाशाही चुनाव में कुछ लोग अधिक खर्च करके सत्ता को हथिया लेते हैं जो अधिक व्यय करके विधानसभा और लोकसभा में पहुंचते हैं वह नीतियों का निर्धारण और कानून अपने हिसाब से बनाते हैं फिर आपको पछताना पड़ता है

 डॉ एमपी सिंह का कहना है शक्ति जनता के हाथ में होती है लेकिन फिर भी जनता असहाय रह जाती है जनता को ऐसे व्यक्ति को चुनना चाहिए जो सुख दख का साथी हो चरित्रवान हो शिक्षा और स्वास्थ्य पर कार्य करने वाला हो समाज सेवा और देशभक्ति से ओतप्रोत हो अनुशासन में रहकर कर्तव्य का पालन करने वाला हो आकाशवाणी और दूरदर्शन को निष्पक्ष रूप से काम करने देने वाला हो 

डॉ एमपी सिंह का कहना है कि शासन की क्षमता कुछ विशिष्ट व्यक्तियों  में ही होती है पढ़ा लिखा होना अलग बात है लेकिन शासक प्रशासक होना अलग बात है कुछ लोग बलशाली भुजबली अज्ञानी अश्लील असभ्य ज्वारी दलाल भू मफिया जलमाफिया शराबमाफिया ड्रग्स तस्करी करने वाले  विधानसभा और लोकसभा में पहुंच जाते हैं जो विकास नहीं विनाश करते हैं ऐसे लोगों को नहीं चुनना चाहिए 

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

डॉ भीमराव अंबेडकर मेमोरियल स्कूल में सड़क सुरक्षा और आपदा प्रबंधन पर कार्यक्रम किया गया -डॉ एमपी सिंह

मंगलसेन बस पोर्ट होगा नया नाम एनआईटी बस अड्डे का -मुख्यमंत्री हरियाणा