तारा नेत्रालय में विश्व हृदय दिवस मनाया गया -डॉ एमपी सिंह
सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह के द्वारा तारा नेत्रालय में विश्व हृदय दिवस मनाया यह अस्पताल भाटिया सेवक समाज के द्वारा चलाया जा रहा है
इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने कहा कि ह्रदय हर धड़कन के साथ शरीर में रक्त को धकेलता है तथा हृदय को पोषक और ऑक्सीजन रक्त से मिलता है हृदय धमनी में रक्त का थक्का जमने से हृदय को ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है जिससे हृदय कमजोर हो जाता है और हृदय आघात होने का खतरा बढ़ जाता है
डॉ एमपी सिंह ने कहा कि यदि समय पर जांच नहीं हुई तो स्थिति हार्टअटैक की आ सकती है जिससे रोगी की जान भी खतरे में पड़ सकती है हार्टअटैक में छाती पर दबाव पड़ता है और दर्द के साथ खिंचाव होने लगता है सीने में जलन, पेट दर्द ,हाथ में दर्द ,बाएं कंधे में दर्द, सांस लेने में दिक्कत होने लगती है पसीना आ सकता है चक्कर और उल्टी हो सकते हैं सिर घूमने लगता है
डॉ एमपी सिंह ने कहा कि रोजाना यदि तीन-चार किलोमीटर तेज कदम के साथ चला जाए तो आपका दिल सेहत बंद रह सकता है और हृदय संबंधी बीमारियों से बचाव हो सकता है हृदय आघात के दौरान सीपीआर देकर रोगी को बचाया जा सकता है
डॉ एमपी सिंह ने कहा कि हृदय रोगी को मलाई ,मक्खन, वनस्पति घी, देसी घी ,मैदा, सूजी ,सफेद चावल, चीनी, आलू, बेकरी आइटम, पैक्ड जूस, मिठाई, चॉकलेट आदि नहीं खाने चाहिए इस अवसर पर डॉ हेमंत डॉ जतिन डॉ प्रीति सक्सेना मुख्य रूप से उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment