To know the difference between growth progress and success is must -Dr MP Singh

लाइफ कोच एंड मोटिवेशनल स्पीकर डॉ एमपी सिंह का कहना है कि यदि आपका व्यापार 10 करोड़ से 20 करोड़ पहुंच जाता है या 20 करोड़ से 50 करोड़ तक पहुंच जाता है तो वह ग्रोथ होती है यदि इस ग्रोथ में एथिक्स को जोड़ दिया जाए यानी अनुशासन में रहकर ईमानदारी के साथ समर्पण भाव से काम किया जाए और तब उन्नति हो तो वह प्रोग्रेस कहलाता है यदि इस प्रोग्रेस में इंसानियत आध्यात्मिकता और नैतिकता को जोड़ दिया जाए तब वह सफलता कहलाती है

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

मंगलसेन बस पोर्ट होगा नया नाम एनआईटी बस अड्डे का -मुख्यमंत्री हरियाणा

work on road safety by Dr MP Singh