सेक्टर 10 के धर्म चंद राठी का हाल देख कर लगता है कलयुग सिर चढ़कर बोल रहा है - डॉ एमपी सिंह

अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के संस्थापक हिरदेश कुमार की सूचना पर देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह सेक्टर 8 के थाना अध्यक्ष दलवीर सिंह, बीके हॉस्पिटल के एस एम ओ डॉ मानसिंह, धर्म चंद राठी पुत्र  स्वर्गीय श्री नेमचंद राठी के मकान पर उनका हालचाल लेने पहुंचे .
धर्म चंद राठी ने बताया कि उनके दो पुत्र हैं एक पुत्र कोलकाता में रहते हैं और दूसरा पुत्र गुरुग्राम में चार्टर्ड अकाउंटेंट है उनका खाना पीना टिफिन सर्विस के माध्यम से आ रहा है लेकिन घर पर कोई देखरेख करने वाला नहीं है उनकी पत्नी भी बड़े बेटे के साथ कोलकाता में रहती है

 डॉ एमपी सिंह ने उनका हाल देखकर अपनी चिंता जाहिर की कि ऐसा परमात्मा किसी के साथ ना करें कितने मन से इंसान अपने बच्चों को पढ़ाता लिखाता है उनकी परवरिश करता है अंत में जब वह अकेला रह जाता है खाने-पीने और दवाई गोली के लिए मोहताज हो जाता है तब आत्मबोध पैदा होता है जो की बहुत ही चिंतनीय और सोचनीय विषय है

 डॉ मान सिंह ने उनकी बीमारी को देखकर बताया कि सेप्टीसीमिया से खतरा हो सकता है इसलिए इनको तुरंत ही किसी अस्पताल में भर्ती किया जाना उचित है और उनके बेटे को सिविल अस्पताल में भर्ती करने की राय दी मौके पर उनका बीपी और शुगर भी चेक कराया लेकिन बीपी और शुगर दोनों नॉर्मल था

 इस अवसर पर सेक्टर 8 के थाना अध्यक्ष दलबीर सिंह ने घर की हालत को देखते हुए उनके पुत्र मुकेश राठी को हिदायत दी कि कल तक घर की साफ सफाई हो जानी चाहिए अन्यथा सीनियर सिटीजन एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही करनी पड़ेगी और उसने भी उक्त कार्य करने के लिए एसएसओ को आश्वस्त किया
 पास पड़ोस के लोगों ने भी बताया कि घर में गंदगी की वजह से बदबू आती रहती है
 इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह सभी देशवासियों से अपील की कि अपने माता पिता की देखरेख करना, उनको सम्मान देना, उनके साथ प्यार से बात करना ही सही माने में दीपावली मनाना है अन्यथा दिवाली मनाने का कोई औचित्य नहीं है 
इस एपिसोड को देखकर लगता है कि कलयुग सिर चढ़कर बोल रहा है बिस्तर पर बैठे बीमार व्यक्ति का चित्र देखकर आप स्वयं अनुमान लगा सकते है मुंह में सांस लेने की मशीन लगी हुई है लेकिन फिर भी अस्थमा की वजह से सांस लेने में असमर्थ है और दोनों पैरों पर भयंकर सूजन आ रही है बिस्तर में से बदबू मार रही है पहने हुए कपड़ों में से बदबू मार रही है लेकिन परमात्मा सब

का रखवाला है

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

डॉ एमपी सिंह ने दिए डेंगू मलेरिया वायरल से बचाव हेतु टिप्स

Information Are reyquired For School Disaster Management Plan- Dr MP Singh