सेक्टर 21 सी के ओम शांति सेंटर में दीपावली मिलन समारोह मनाया गया - डॉ एमपी सिंह
फरीदाबाद स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेक्टर 21 सी मे दीपावली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बीके हरीश दीदी ने कहा कि दीपावली आने से एक माह पूर्व ही अधिकतर लोग अपने घरों की साफ-सफाई करना शुरू कर देते हैं ताकि लक्ष्मी जी का निवास हो सके लेकिन अपने मन की साफ सफाई नहीं करते हैं
उक्त कार्यक्रम में देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि दीपावली के अवसर पर अधिकतर लोग बम पटाखे चलाकर बड़े होने का नाटक करते हैं बम पटाखे चलाने से अत्यधिक प्रदूषण हो जाता है जिसकी वजह से अस्थमा के मरीज दम तोड़ जाते हैं और अधिकतर लोगों का दिवाला निकल जाता है इसलिए हमें अपने आस-पड़ोस का ध्यान रखना चाहिए तथा जनहित में फैसले लेने चाहिए
बम पटाखे चलाने से हम बहुत बड़े नहीं बन जाते हैं हम सभी को सरकार के नियमों की पालना करनी चाहिए तथा दीपावली के अवसर पर अपने घर की गंध को गली मोहल्ले मैं नहीं फेंकना चाहिए और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए
डॉ एमपी सिंह ने कहा कि यदि लक्ष्मी जी का आवाहन करना है तो घर की साफ सफाई के साथ-साथ तन और मन की साफ सफाई भी अति आवश्यक है डॉ एमपी सिंह ने कहा कि अधिकतर लोग इस पर्व पर दीप प्रज्वलित करते हैं ताकि अंधकार का विनाश हो सके इसलिए इस पर्व से हमें सीख लेनी चाहिए और अपने अंदर के अंधकार को समाप्त करने के लिए ज्ञान रूपी दीपक को जलाना चाहिए
इस अवसर अवसर पर संस्था की संचालिका बीके ज्योति दीदी ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि दीपावली के पर्व पर अधिकतर लोग मिठाई बांटते हैं और एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हैं लेकिन कड़वाहट वरकरार बनी रहती है ऐसी मिठाई खानी चाहिए जिससे कड़वाहट दूर हो जाए और आपसी प्यार के रिश्ते बने रहे
इस अवसर पर बीके ज्योति दीदी ने मेडिटेशन कराया तथा सभी ने दीप प्रज्वलित कर के एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दी और महालक्ष्मी का पूजन कर आरती का आनंद लिया
इस अवसर पर ब्लूमिंग किड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल पूनम शर्मा मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल जेएन बारीक होली चाइल्ड स्कूल के वाइस प्रिंसिपल प्रीति धींगरा दयानंद स्कूल की रिटायर्ड प्रिंसिपल डीएवी स्कूल की प्रिंसिपल ममता तथा विवेक अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment