सेवा पखवाड़े के तहत झाड़ू लगाकर स्वच्छ भारत मिशन का दिया संदेश- डॉ एमपी सिंह
सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन डॉ एमपी सिंह ने गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सेवा पखवाड़ा मनाया जिसमें सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों ने सेक्टर 11 फरीदाबाद के क्षेत्र में झाड़ू लगाकर स्वच्छता मिशन का संदेश दिया तथा शपथ ली इस अवसर पर गांधी विचार पर एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया जिसमें गांधी जी की शिक्षाओं पर अमल करने का निवेदन भी किया
डॉ एमपी सिंह ने सभी स्वयंसेवकों को शपथ दिलाते हुए कहा कि आप स्वच्छता के लिए हमेशा सजग रहेंगे और हर वर्ष 100 घंटे अपने आस-पड़ोस की साफ सफाई के लिए निकालेंगे तथा अन्य 100 लोगों को भी साफ सफाई करने के लिए जागरूक करेंगे यह कार्य अपने कार्यस्थल या अपने घर से ही शुरु करेंगे
डॉ एमपी सिंह ने कहा कि अधिकतर लोग दूसरे देशों का उदाहरण देते हैं कि वह कितने स्वच्छ और सुंदर हैं लेकिन यह नहीं समझते कि वहां के लोग जागरूक हैं और अपने आस-पड़ोस में गंध नहीं फैलाते हैं लेकिन भारतवर्ष के लोग अपने घर के कूड़े कचरे को गली में डालकर बड़ा और ताकतवर होने का दिखावा करते हैं तथा स्वच्छता पर भाषण देते हैं जोकि उचित नहीं है इसमें हमें परिवर्तन करना होगा इस भाव को पहले हमें अपने अंदर ही समाहित करना होगा तभी हम अन्य लोगों को कह सकते हैं
डॉ एमपी सिंह ने कहा कि आपके द्वारा बढ़ाया गया स्वच्छता का एक कदम भारत को साफ और सुंदर बनाने में मदद कर सकता है इसमें शर्म करने की बात नहीं है क्योंकि भाई आप सब का है यदि आप सत्यता के साथ ईमानदारी से इस कार्य को करते हैं और आपस में लड़ाई झगड़ा नहीं करते हैं तथा किसी को लड़ाई झगड़ा करने के लिए उत्साहित और प्रोत्साहित नहीं करते हैं तो बापू जी के प्रति सच्ची श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं
Comments
Post a Comment