बनावटीपन, वास्तविकता के सामने फीका पड़ जाता है- डॉ एमपी सिंह

मोटिवेशनल स्पीकर और लाइफ कोच डॉ एमपी सिंह का कहना है कि  बनावटीपन ज्यादा देर तक स्थिर नहीं रहता है जैसे सूर्य के प्रकाश में यदि कोई वाहन चालक अपनी हेडलाइट को जलाता है तो अन्य लोग हाथ का इशारा करके हेड लाइट बंद करने की कहते हैं और उसे भी समझ में आ जाते हैं कहने का भाव यह है कि सूर्य के तेज प्रकाश में हेड लाइट का प्रकाश दीपक का प्रकाश और बल्ब तथा ट्यूबलाइट का प्रकाश कोई मायने नहीं रखता है यह रात्रि के अंधेरी को दूर करने के लिए केवल साधन मात्र हो सकते हैं 

डॉ एमपी सिंह ने बताया कि बनावटी चित्र से विद्यार्थियों को ज्ञान दिया जा सकता है बनावटी घोड़े गाड़ियों से बच्चों का मनोरंजन किया जा सकता है बनावटी बंदूक और गोली से आवाज करके पक्षियों को उड़ाया जा सकता है बनावटी फोटो से बच्चों को डराया जा सकता है या भूत बनने का ड्रामा किया जा सकता है लेकिन जब वास्तविकता उजागर होती है तब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाता है 

इसलिए डॉ एमपी सिंह का कहना है कि हमेशा इंसान को वास्तविकता में रहना चाहिए बनावटी ढोंग और प्रपंच नहीं करनी चाहिए सच्चाई सैकड़ों साल जीवित रहती है झूठ के पैर नहीं होते हैं और झूठ को सच में परिवर्तित करने के लिए लाखों झूठ बोलने पड़ते हैं और हर समय डर बना रहता है 
डॉ एमपी सिंह का कहना है कि महंगे  कपड़े खरीदने और पहनने से कोई अमीर नहीं बन जाता है होटलों पर खाना खाने तथा अन्य लोगों को खिलाने से कोई बड़ा आदमी नहीं बन जाता है क्रेडिट कार्ड से पेट्रोल डलवाने तथा अनायास गाड़ी को घुमाने और मार्केट से अनावश्यक सामान खरीदने से कोई बड़ा आदमी नहीं बन जाता है 
जब समय पर भुगतान नहीं होता है ईएमआई नहीं भरी जाती है कर्जदार घर पर मांगने आने लगते हैं तब समाज के सामने दोहरा चरित्र नजर आता है जिससे आंख मिलाने में परेशानी होती है 

इसलिए वर्तमान में जीना चाहिए और जितनी कमाई है उसके आधार पर महीने का प्रबंधन करना चाहिए जो उसमें से भी बचत कर लेता है वह बड़ा आदमी बनता है जो किसी से मांगने में संकोच करता है या सस्ता पहनने पर भरोसा करता है या भूखा रहकर गुजर-बसर करता है और पढ़ाई-लिखाई पर विशेष ध्यान देता है वह आगे चलकर सम्मानित व्यक्ति बनता है

 डॉ एमपी सिंह का कहना है कि सच को प्रताड़ित किया जा सकता है लेकिन पराजित नहीं किया जा सकता वास्तविकता कभी छुपती नहीं है और बनावटीपन के कभी बेहतर परिणाम आते नहीं हैं बड़े बनने की कोशिश करनी चाहिए ड्रामा नहीं

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

मंगलसेन बस पोर्ट होगा नया नाम एनआईटी बस अड्डे का -मुख्यमंत्री हरियाणा

work on road safety by Dr MP Singh