जॉन एफ कैनेडी स्कूल में अध्यापकों के साथ मनाई धनतेरस और दीपावली - डॉ एमपी सिंह
न्यू जॉन एफ कैनेडी स्कूल में देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफेसर एमपी सिंह ने शिक्षक और शिक्षिकाओं के साथ मिलकर आज धनतेरस और पांच दिवसीय दीपोत्सव मनाया
उक्त कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हवन यज्ञ से की गई तथा रंगोली प्रतियोगिता टेबल सजाओ प्रतियोगिता कलश सजावट प्रतियोगिता वाल हैंगिंग प्रतियोगिता झालर बनाओ प्रतियोगिता आदि का आयोजन कराया गया जिसमें लगभग 700 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया
इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने विद्यार्थियों और अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि पांच दिवसीय दीपोत्सव अधिकतर लोग हर्ष और उल्लास के साथ मनाते हैं लेकिन सांसारिक सुख दुख सभी के साथ होते हैं इसलिए हमें अपने आस-पड़ोस का ध्यान रखते हुए दीपोत्सव मनाना चाहिए यदि हमारे आस पड़ोस में किसी को कोई दुख तकलीफ या गम है तो हमें उनके गम में शामिल होना चाहिए
डॉ एमपी सिंह ने कहा कि अपनी सुरक्षा में ही सभी की सुरक्षा है इसलिए सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों की पालना करते हुए दीपावली मनानी चाहिए तथा इस त्यौहार से सीख लेनी चाहिए क्योंकि अधर्मी लोगों का विनाश होता है असत्य ज्यादा दिन टिकता नहीं है इसलिए हमेशा सच बोलें और बुराई के रास्ते को ना अपनाएं यदि कोई जुआ खेलता है तो उसे जुआ छोड़ने के लिए प्रेरित करें
Comments
Post a Comment