मूर्ति विसर्जन के समय कुछ लोग यमुना नदी में डूबे -डॉ एमपी सिंह

चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने बताया कि 5 अक्टूबर 2022 को एसएचओ भूपानी की तरफ से शाम 6:00 बजे खबर मिली कि पवन पुत्र हरकेश नागर और संजीत पुत्र मनोज मूर्ति विसर्जित करते समय यमुना नदी में गिर गए हैं उनकी तलाश करने के लिए एसडीआरएफ या एनडीआरएफ की टीम को उपलब्ध कराया जाए
 मैंने उसी समय प्राइवेट गोताखोरों की मदद से संजीत को सकुशल निकाल लिया लेकिन पवन ना मिल पाने पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को सरकारी तौर पर सूचित कर दिया गया  

डॉ एमपी सिंह ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम  6 अक्टूबर 2022 को सुबह  मौके पर पहुंच गई पूरे दिन तलाश किया लेकिन कहीं पर भी पवन की डेड बॉडी नहीं मिल पाई 
अतः यमुना नदी के आसपास रहने वाले लोगों से तथा यमुना नदी के किनारे चौकी और थानों में कार्यरत कर्मचारी और अधिकारियों से निवेदन है की जिस किसी को भी डेड बॉडी पानी पर तैरती नजर आए वह 98105 66553 या 112 पर सूचित कर दें ताकि उसके परिजनों को डेड बॉडी सौंपी जा सके इस नेक और पुनीत कार्य में सभी अपना सहयोग प्रदान करें

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

मंगलसेन बस पोर्ट होगा नया नाम एनआईटी बस अड्डे का -मुख्यमंत्री हरियाणा

Respect To Every Woman -Dr MP Singh