लगातार तीन दिन की बारिश ने ली लोगों की जान और ढहाएं मकान- डॉ एमपी सिंह
सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह समय-समय पर अपने लेखों के माध्यम से बाढ़ सुरक्षा मानवीय व प्राकृतिक आपदा बर्फबारी बादल फटना पहाड़ों का टूटना भारी बरसात आदि से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करते रहते हैं और जान माल के नुकसान से बचाव में मदद करते रहते है इसी कड़ी में यह लेख प्रकाशित किया जा रहा है
डॉ एमपी सिंह का कहना है कि जब भी बरसात होती है तभी जगह-जगह पानी भर जाता है उस पानी में गड्ढे खाई कील पत्थर मरे हुए जीव जंतु के अवशेष खुले हुए मेन हॉल टूटी हुई सड़क आदि का पता नहीं चल पाता है जिसकी वजह से कई बार पैदल यात्री व वाहन सवार गिर जाते हैं और घायल हो जाते हैं तथा दम भी तोड़ जाते हैं
उक्त परेशानियों से बचा जा सकता है यदि सड़क किनारे किसी बोर्ड पर उसका बखान कर दिया जाए या खतरा लिखकर रास्तों को बंद कर दिया जाए क्योंकि सड़क पर कार्य करने वाले मजदूरों और अधिकारियों को उक्त सभी बातों का पता होता है
डॉ एमपी सिंह का कहना है कि हादसे हमेशा लापरवाही से होते हैं चाहे स्वयं की लापरवाही हो या सड़क प्रशासन की लापरवाही हो जो लोग उन रास्तों का रोजाना प्रयोग करते हैं उनको उस रास्ते की स्थिति का पता होता है इसलिए बरसात के समय विशेष ध्यान रखना चाहिए या अपना रास्ता बदल लेना चाहिए
डॉ एमपी सिंह का कहना है कि जागरूक नागरिक का कार्य होता है कि उस टूटी हुई सड़क गड्ढे खाई आदि का फोटो खींचकर संबंधित अधिकारी को भेज दिया जाए या किसी सीनियर अधिकारी की मेल पर मेल कर दी जाए यदि उस विषय पर कार्य नहीं होता है तो रिमाइंडर भेजा जाए फिर भी कार्य नहीं होता है तो जागरूकता का परिचय देते हुए न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जाए
डॉ एमपी सिंह का कहना है कि लगातार बारिश होने से गरीब इंसान के कच्चे मकान झुग्गी झोपड़ी गिर जाती हैं और घरेलू सामान भी खराब हो जाता है जिसके द्वारा अनेकों विषम परेशानियों का सामना करना पड़ता है कई बार इस नुकसान की भरपाई गरीब आदमी नहीं कर पाता है जिसके कारण भारी कर्ज में दब जाता है जिसके लिए सरकार को उचित कदम उठाने चाहिए
डॉ एमपी सिंह ने बताया कि इस भारी बरसात में सेक्टर 21c की मार्बल मार्केट मैं अधिक पानी भर जाने से 50 वर्षीय व्यक्ति गिर गया और मर गया
पहले भी बाईपास रोड पर पल्ला थाना के अंतर्गत भारी बरसात के पानी की वजह से एक व्यक्ति गिर गया और मर गया
नगला रोड पर भारी जलभराव होने की वजह से अनेकों लोग उस पानी में गिर कर घायल हो चुके हैं ऐसे अनेकों उदाहरण है
उपायुक्त के कैंप ऑफिस के सामने कुछ समय पहले रात के समय एक गार्ड ड्यूटी जाते समय गिर गया जिसको मैंने और कैंप ऑफिस के कर्मचारी ने उठाकर तथा प्राथमिक सहायता देकर उसके घर पहुंचाया
हाल ही में क्यूआरजी अस्पताल के मेनहोल को साफ करने वाले 4 कर्मचारी मृत्यु को प्राप्त हो चुके हैं
उक्त समस्याएं बड़ी समस्याएं हैं लेकिन विचार किया जाए और योजनाबद्ध तरीके से समाधान किया जाए तो भविष्य में ऐसी घटनाएं घटित नहीं होंगी
Comments
Post a Comment