उत्तराखंड में आसमानी बर्फ की फुहार कर रही है भारी नुकसान -डॉ एमपी सिंह

चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि उत्तराखंड में आसमानी बर्फ की फुहार से पहाड़ों पर तीन-तीन इंच बर्फ जम चुकी है जिसमें पर्वतारोहण करने वाले अनेकों पर्वतारोही फस चुके हैं एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान सर्च एंड रेस्क्यू में लगे हुए हैं स्थानीय शासन और प्रशासन भी मदद कर रहा है लेकिन चारों तरफ अंधेरा छाया हुआ है जिसकी वजह से राहत कार्य करने में परेशानियां आ रही है 

डॉ एमपी सिंह ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में स्नोफॉल भूस्खलन आदि होते ही रहते हैं इसलिए वहां के स्थानीय निवासियों को सचेत रहना चाहिए और अपनी सुरक्षा के उपाय करते हुए आने वाली मुसीबतों से दो-चार करने के लिए तैयार रहना चाहिए तथा पहाड़ी क्षेत्रों में घूमने फिरने जाने वालों को मौसम के बारे में जानकारी ले लेनी चाहिए ताकि भविष्य में होने वाले नुकसान से बचा जा सके 

डॉ एमपी सिंह का कहना है कि आपदा कोई भी हो हमेशा नुकसान ही करती है और अपनों को खोने के बाद सीख मिलती है फिर उस सीख का क्या फायदा यदि हम पहले ही अपने बड़े बूढ़ों की बात को मान लें और जन्मदिन मैरिज एनिवर्सरी मनाने के लिए ऐसे मौसम का चयन ना करें तो नुकसान से भी बचाव हो जाएगा और भविष्य में पछताना भी नहीं पड़ेगा 

डॉ एमपी सिंह ने तबाही के मंजर के बीच आंसुओं के सैलाब पर चिंता जाहिर करते हुए फंसे लोगों के परिवारी जनों को सांत्वना देते हुए कहा है कि हमें प्रकृति को जानना और समझना चाहिए यदि हम ऐसे ही प्रकृति के साथ छेड़छाड़ करते रहे तो हमें इस प्रकार की आपदाओं को झेलना ही पड़ेगा कुछ आपदाएं इंसान स्वयं पैदा करता है और कुछ परमपिता परमात्मा/ प्रकृति के द्वारा प्रदान की जाती है

डॉ एमपी सिंह ने बताया कि लगातार तीन-चार दिन से भारी बरसात भी हो रही है जिसकी वजह से भूस्खलन भी हो रहा है और सड़कें भी अवरुद्ध हो चुकी है यातायात भी अवरुद्ध हो चुका है जिस से बचाव के लिए धैर्य रखना बेहद जरूरी है क्योंकि स्थानीय शासन और प्रशासन अपना कार्य कर रहा है ऐसे समय में जरूरी नहीं है कि सभी के पास राहत सामग्री पहुंच जाएं इसलिए हमें आपस में मिल बैठ कर अपनी गुजर-बसर कर लेनी चाहिए क्योंकि फंसे हुए लोगों को आपकी सहानुभूति और बचाव पक्ष में इमानदारी से किया गया  कार्य ही जीवन दान दे सकता है जो कि मानवता के प्रति नेक और पुनीत कार्य है जिसका कोई मूल्य नहीं है

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

मंगलसेन बस पोर्ट होगा नया नाम एनआईटी बस अड्डे का -मुख्यमंत्री हरियाणा

Respect To Every Woman -Dr MP Singh