केंद्रीय विद्यालय नंबर 3 में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया - डॉ एमपी सिंह
फरीदाबाद की अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता आईएएस के दिशानिर्देशानुसार स्वीप के कोऑर्डिनेटर डॉ एमपी सिंह ने केंद्रीय विद्यालय नंबर 3 में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया
डॉ एमपी सिंह ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में लगभग 480 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में आठवीं बी की छात्रा दृष्टि अग्रवाल ने प्रथम स्थान आठवीं बी की छात्रा अनुष्का नागर ने द्वितीय स्थान और आठवीं से छात्र सचिन ने तृतीय स्थान हासिल किया
निबंध प्रतियोगिता में आठवीं बी से सृष्टि मोरिया प्रथम आठवीं ए से अक्षरा द्वितीय आठवीं से हर्षिता तृतीय रहे
भाषण प्रतियोगिता में आठवीं ऐ से मानसी प्रथम सातवीं बी से पहला द्वितीय सातवीं बी से गीतिका पंथ तृतीय रहे
नवी से 12वीं के ग्रुप में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में नवमी बी से लक्ष्य प्रथम नवमी ए से युविका द्वितीय नवमी बी से हर्षिता तृतीय रहे
निबंध प्रतियोगिता में नवमी बी से हिमांशी प्रथम दसवीं ऐ से सानिया द्वितीय दसवीं ऐ से भूमिका तृतीय रहे
भाषण प्रतियोगिता में नवमी बी से अविनाश कुमार गुप्ता प्रथम नवमी ऐ से प्रियांशी द्वितीय नवमी ऐ से गजल तृतीय रहे
उक्त कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्य भारती कुक्कल ने प्लांट देकर डॉ एमपी सिंह का स्वागत किया तथा सामाजिक विज्ञान की प्रवक्ता आरती ने मंच का संचालन किया कार्यक्रम की संयोजिका मनीषा ने धन्यवाद किया
Comments
Post a Comment