पंचायत चुनाव के नामांकन के दौरान ईमानदारी के साथ समर्पण भाव से काम करें- अपराजिता

फरीदाबाद की अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता आईएएस की अध्यक्षता में सेक्टर 12 स्थित लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंस रूम में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें टीम एक और टीम दो के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के अलावा रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर ने भाग लिया

 उक्त कार्यशाला को संबोधित करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने कहा कि 5 नवंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जिसमें पंच और सरपंच के प्रत्याशी अपना नामांकन भरने के लिए निर्धारित स्थानों पर निर्धारित समय पर पहुंचेंगे आप सभी ने उनके द्वारा भरे गए नामांकन पत्र की जांच करनी है उसमें कोई भी कॉलम खाली नहीं होना चाहिए तथा शैक्षणिक योग्यता और जाति प्रमाण पत्र तथा आधार कार्ड की बारीकी से जांच पड़ताल करनी होगी ताकि किसी प्रकार की कोई कमी न रह जाए 

उक्त कार्यशाला में डीडीपीओ राकेश मोर ने पीपीटी के माध्यम से बताया कि 5 नवंबर 2022 से 11 नवंबर 2022 तक नॉमिनेशन फॉर्म भरे जाएंगे  जिसमें प्रत्याशी के द्वारा घोषणा पत्र का एफिडेविट देना होगा 12 नवंबर 2022 को नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी और 14 नवंबर 2022 को प्रत्याशी फॉर्म वापसी कर सकता है और 14 नवंबर को  दोपहर बाद 3 बजे से सभी प्रत्याशियों को सिंबल देने शुरू कर दिए जाएंगे

 इस अवसर पर स्वीप के कोऑर्डिनेटर डॉ एमपी सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत निर्वाचन प्रपत्र लेते समय सरलता सहजता उदारता करुणा और दया के भाव को बनाए रखें तथा प्रभावशाली बोलचाल के तरीकों को अपनाएं शांति व्यवस्था को बनाए रखें यदि किसी प्रत्याशी को किसी प्रकार की परेशानी है तो उसकी समस्या का समाधान करने करें या अपने सीनियर अधिकारियों से सलाह लेकर समस्याओं का निदान करें इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

डॉ भीमराव अंबेडकर मेमोरियल स्कूल में सड़क सुरक्षा और आपदा प्रबंधन पर कार्यक्रम किया गया -डॉ एमपी सिंह

मंगलसेन बस पोर्ट होगा नया नाम एनआईटी बस अड्डे का -मुख्यमंत्री हरियाणा