डीएवी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट में वोटर अवेयरनेस कैंपेन चलाया गया - डॉ एमपी सिंह

 अपराजिता आईएएस अतिरिक्त उपायुक्त फरीदाबाद के दिशा निर्देशानुसार स्वीप के कोऑर्डिनेटर डॉ एमपी सिंह ने डीएवी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट में वोटर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जिसमें लगभग 585 विद्यार्थियों ने भाग लिया और विषय से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया 

डॉ एमपी सिंह ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में बीएससी ऑनर्स की छात्रा विशाखा प्रथम एमसी की छात्रा ब्यूटी द्वितीय बीसीए की छात्रा चयन तृतीय रही पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बीबीए जी से हर्षिता प्रथम एमबीएसए जैस्मीन द्वितीय बीबीए से नेहा और एमसीसी दीप्ति तृतीय रही भाषण प्रतियोगिता में बीबीए से विकास प्रथम बीबीएसए कमल होती है तथा बीबीए से गौरव त्यागी तृतीय रहे 
इस अवसर पर प्रिंसिपल डायरेक्टर डॉ सतीश आहूजा डॉ एमपी सिंह का स्वागत तथा वाइस प्रिंसिपल डॉ ऋतु गांधी ने धन्यवाद किया
 इस अवसर पर डॉ  एमपी सिंह ने सभी विद्यार्थियों से अपील की कि जिन छात्र-छात्राओं की उम्र 18 साल हो गई है वह निर्वाचन आयोग की साइट पर जाकर अपनी वोट बना लें वोट बनवाने के लिए किसी ऑफिस के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है मोबाइल या लैपटॉप पर ही एन एस बी पी पोर्टल खोलकर फार्म नंबर 6 ए भरकर वोट बनाई जा सकती है

 डॉ एमपी सिंह ने बताया कि जहां पर वोट डालने जाते हैं वहां पर हर इतवार को वोटर से संबंधित सभी समस्याओं का निदान करने के लिए बीएलओ बैठते हैं फिर भी यदि किसी प्रकार की समस्या रह जाती है तो टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क करके समस्या का समाधान किया जा सकता है 
डॉ एमपी सिंह ने सत प्रतिशत मतदान करने की भी अपील की ताकि लोकतंत्र को मजबूत किया जा सके

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

डॉ एमपी सिंह ने दिए डेंगू मलेरिया वायरल से बचाव हेतु टिप्स

Information Are reyquired For School Disaster Management Plan- Dr MP Singh