चुनाव जीतने के लिए संगठन बेहद जरूरी है -डॉ एमपी सिंह

अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफेसर एमपी सिंह का कहना है कि किसी भी चुनाव को जीतने लिए संगठन और प्रबंधन का होना बेहद जरूरी है 
डॉ एमपी सिंह ने बताया कि जब तक क्षेत्र के बूथ वाइज कमेटियों का गठन नहीं होता है तब तक चुनावी प्रचार का कोई औचित्य नहीं होता है भले ही कितना भी चुनाव प्रचार कर लें कितनी भी शराब बांट लें कितना भी लालच दे ले लेकिन बेहतर परिणाम नहीं आ सकते हैं

 डॉ एमपी सिंह ने अपने पूर्व अनुभव के आधार पर बताया कि प्रत्याशी को अपने रिश्तेदार तथा विश्वास के कार्यकर्ताओं को बूथ की जिम्मेदारी देनी चाहिए और अपनी पार्टी के एजेंडे को घर-घर तक पहुंचाने के लिए पंपलेट डलवाने चाहिए
 डॉ एमपी सिंह ने बताया कि अपने वार्ड और अपने क्षेत्र में सरकार अर्थात निर्वाचन आयोग के नियमों की पालना करते हुए होल्डिंग्स लगवाने चाहिए जिसमें अपनी पार्टी के मुखिया का फोटो तथा पार्टी के अध्यक्ष का फोटो अवश्य होना चाहिए नीचे निवेदक में अपना बड़ा फोटो तथा संपर्क सूत्र होना चाहिए

 डॉ एमपी सिंह ने बताया की अपने समर्थकों की पांच -5 लोगों की टीम बनाकर गली 2 और मोहल्ले मोहल्ले में डोर टू डोर प्रचार करना चाहिए तथा पार्टी के समर्थक बड़े बूढ़ों की सलाह लेनी चाहिए और उनको अखबार पढ़ने तथा टेलीविजन देखने पर लगा देना चाहिए ताकि अखबार की विस्तृत जानकारी और टेलीविजन पर चलने वाले समाचारों के बारे में आपको अपडेट कर दे

 डॉ एमपी सिंह का मानना है कि किसी के साथ मतभेद और मनभेद कभी बेहतर परिणाम नहीं दे सकते हैं इसलिए पिछली बातों को भुला कर मित्रवत व्यवहार करके चुनाव को सफल बनाना चाहिए  तथा लड़ाई झगड़े और विवादों की दुनिया में नहीं उलझना चाहिए  शालीनता से लोगों के विश्वास को जीतकर चुनाव लड़ना चाहिए तथा वोटर्स को झूठे दिवास्वप्न नहीं दिखाने चाहिए  आम जनता के सुख दुख का साथी बनना चाहिए

 डॉ एमपी सिंह का कहना है कि कभी भी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए नकारात्मक सोच पर कार्य नहीं करना चाहिए अपने हौसले मजबूत रखना चाहिए और जीतने के लिए सतत और सार्थक प्रयास करते रहना चाहिए लेकिन विरोधियों से सचेत और सजग रहना चाहिए

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

डॉ एमपी सिंह ने दिए डेंगू मलेरिया वायरल से बचाव हेतु टिप्स

Information Are reyquired For School Disaster Management Plan- Dr MP Singh