एकलव्य इंस्टिट्यूट में आईएएस पीसीएस को एड्स दिवस के उपलक्ष में एचआईवी एड्स से बचने के टिप्स दिए - डॉ एमपी सिंह

देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने एकलव्य इंस्टिट्यूट में आईएएस/ पीसीएस को एचआईवी एड्स के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह एक जानलेवा बीमारी है जो दहेज के रूप में हमारे द्वारा प्राप्त की जाती है यह रक्त का रक्त से संबंध होने से होती है और जागरूकता से इस भयंकर बीमारी से बचा जा सकता है

 डॉ एमपी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि 115 लोग भारतवर्ष में एचआईवी/ एड्स से मर जाते हैं और लगभग 25 लाख  लोग पिछले दशक में संक्रमित हो चुके हैं 

डॉ एमपी सिंह ने बताया कि पहले चरण में इस बीमारी का पता नहीं चलता है 6 महीने के बाद में जब तेज बुखार होने लगता है, शरीर में कमजोरी आ जाती है, थकावट महसूस होने लगती है, खांसी जुखाम लगातार रहता है ,तब महसूस होता है कि शायद एचआईवी/ एड्स हो गया है जब संक्रमित व्यक्ति डॉक्टर के पास जाता है तब चेक करने पर पता चलता है कि एचआईवी वायरस शरीर में प्रवेश कर चुका है जिसकी वजह से डब्ल्यूबीसी मैं कमी आ चुकी है और रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो गई है जिसकी वजह से अन्य भयंकर बीमारियां भी पनपने लगी है

 डॉ एमपी सिंह ने बताया कि सेविंग कराते समय असावधानी बरतने से ,एक ही ब्लेड से अनेकों लोगों की लगातार हजामत करने से तथा एक ही टीका यानी सुई से बार- बार इंजेक्शन लगाने से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है
  टैटू बनवाने से, हाथ पर लीला खुदवाने से, नाक कान छिदवाने से, फटे होठों पर चुंबन लेने से, मुंह से मुंह के द्वारा स्वास देने से, असुरक्षित यौन संबंध करने से, शरीर में से रक्त निकालने और शरीर में रक्त चढ़ाने के समय असावधानी से एचआईवी वायरस का खतरा बढ़ जाता है 

डॉ एमपी सिंह ने बताया कि एचआईवी पॉजिटिव आने के बाद हमें अपने आप से नफरत नहीं करनी चाहिए और रोगी को भी आम जीवन की तरह अपने कार्य को करते रहना चाहिए तथा खान-पान का विशेष ध्यान रखना चाहिए योग और मेडिटेशन करते रहना चाहिए तथा डॉ की सलाह के अनुसार दवाई लेते रहनी चाहिए जाने अनजाने में गलती हो जाती है उसके लिए गलत कदम नहीं उठाना चाहिए और अपने आप से नफरत भी नहीं करनी चाहिए हिम्मत नहीं आ रही चाहिए

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

मंगलसेन बस पोर्ट होगा नया नाम एनआईटी बस अड्डे का -मुख्यमंत्री हरियाणा

work on road safety by Dr MP Singh