एकलव्य इंस्टिट्यूट में मानव अधिकार दिवस मनाया गया और शपथ दिलाई गई -डॉ एमपी सिंह
फरीदाबाद 11 दिसंबर 2022 अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने एकलव्य इंस्टिट्यूट के सभागार में 10 दिसंबर को मानव अधिकार दिवस मनाया और विद्यार्थियों तथा अध्यापकों को शपथ दिलाई
इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हम प्रतिवर्ष मानव अधिकार दिवस तो मनाते हैं लेकिन स्वयं उनको अमल में नहीं लाते हैं जब तक देश का नागरिक स्वयं अपने आप से शुरू नहीं करेगा तब तक मानव अधिकार दिवस मनाने का कोई ज्यादा फायदा नहीं होगा लोगों को जागरूक करने का तो एक माध्यम हो सकता है लेकिन परिवर्तन लाने के लिए स्वयं से शुरुआत करनी होगी
डॉ एमपी सिंह ने कहा कि मानव अधिकार संविधान में निहित है इसका उद्देश्य समानता, शांति, न्याय ,स्वतंत्रता और मानव गरमा की सुरक्षा को बढ़ावा देना है
उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति जाति, रंग ,धर्म, लिंग, भाषा तथा सामाजिक स्थिति की भिन्न होने के बावजूद मानव अधिकार का हकदार है
उन्होंने कहा कि मानव अधिकारों का मुख्यतः जीवन को स्वतंत्रता का अधिकार, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार तथा काम और शिक्षा का अधिकार शामिल है
उन्होंने शपथ दिलाते हुए कहा कि मैं एतद् द्वारा सफलतापूर्वक प्रतिज्ञा करता/ करती हूं कि भारतीय संविधान एक विभिन्न अंतरराष्ट्रीय अनुबंधों द्वारा भारत में अंगीकृत एवं लागू समस्त मानव अधिकारों के संरक्षण हेतु अपने कर्तव्यों का पूर्ण रूप से पालन करूंगा/ करूंगी मैं बिना किसी पक्षपात के मानव अधिकारों का सम्मान करूंगा /करूंगी मैं अपने शब्दों दस्तावेजों या विचारों द्वारा परोक्ष व अपरोक्ष रूप से किसी के मानव अधिकारों का उल्लंघन नहीं करुंगा /करूंगी मैं मानव अधिकारों के विकास एवं सुरक्षा हेतु सदैव कर्तव्यवध तथा वचनबद्ध रहूंगा/ रहूंगी
Comments
Post a Comment