भारत की आन बान शान और साहसी सपूतों को मेरा सलाम - डॉ एमपी सिंह
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफेसर एमपी सिंह ने जेके पब्लिक स्कूल में विजय दिवस मनाया जिसमें लगभग 400 विद्यार्थियों और अध्यापकों ने भाग लिया
इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने उन सभी परिवारी जनों के प्रति आभार व्यक्त किया जिन के परिजन भारत मां की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर चुके हैं और विद्यार्थियों को उन वीर सपूतों के इतिहास के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी
डॉ एमपी सिंह ने बताया कि हर वर्ष 16 दिसंबर को विजय दिवस पूरे भारतवर्ष में मनाया जाता है क्योंकि इस दिन भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीत हासिल की थी इसमें भारतवर्ष के 3900 सैनिक वीरगति को प्राप्त हो गए थे और 9851 सैनिक घायल हो गए थे जिन्होंने 93000 पाकिस्तानी सैनिकों को आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर कर दिया था अंत में परिणाम स्वरूप पूर्वी पाकिस्तान को बांग्लादेश बनाकर आजाद कर दिया और बांग्लादेश का उदय हो गया
डॉ एमपी सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें इस दिन संकल्प लेना चाहिए कि अपने जीवन के कुछ वर्ष आर्मी एयर फोर्स पुलिस तथा फौज में गुजारने है ताकि मातृभूमि की रक्षा में हमारा भी कुछ योगदान हो सके
इस अवसर पर विद्यालय के मैनेजर परमजीत ने डॉ एमपी सिंह का स्वागत और सम्मान किया तथा प्रधानाचार्य बीना ने आश्वस्त किया कि हमारे विद्यार्थी अपने वीर सपूतों की शौर्य गाथा को घर-घर तक पहुंचाने में अपना योगदान अवश्य देंगे इस अवसर पर शपथ भी दिलाई गई ताकि विद्यार्थी याद रख सके और अपने माता-पिता को अपने सपने के बारे में बता सके
Comments
Post a Comment