एकलव्य इंस्टिट्यूट में सुशासन पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया - डॉ एमपी सिंह
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफेसर एमपी सिंह ने एकलव्य इंस्टिट्यूट में सुशासन पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जिसमें विभिन्न विभागों के सैकड़ों कर्मचारी और अधिकारियों ने भाग लिया
इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि सुशासन के तहत सही प्रबंधन होना चाहिए शासन प्रशासन कॉरपोरेट शासन अंतरराष्ट्रीय शासन राष्ट्रीय शासन और स्थानीय शासन सभी मिलकर आर्थिक और सामाजिक संस्थानों का प्रबंधन सही तरीके से तथा ईमानदारी के साथ करना चाहिए किसी को शिकायत का मौका नहीं देना चाहिए किसी के साथ धोखाधड़ी नहीं करनी चाहिए किसी को उपेक्षित नहीं होने देना चाहिए तथा अपनी जवाबदेही सुनिश्चित करनी चाहिए विश्वसनीयता बनाए रखनी चाहिए पारदर्शिता बनाए रखनी चाहिए
डॉ एमपी सिंह ने बताया कि सुशासन में समाज के शोषित वंचित पीड़ित तथा कमजोर लोगों की आवाज को बेहतर तरीके से सुना जाना चाहिए तथा भय और भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करना चाहिए सभी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता होनी चाहिए और सभी की बात को बड़े गौर से सुना जाना चाहिए टालमटोल नहीं करनी चाहिए तथा समस्याओं का समाधान अतिशीघ्र किया जाना चाहिए मीडिया पर किसी प्रकार का नियंत्रण नहीं होना चाहिए
Comments
Post a Comment