टीवी एक्टर तनीषा शर्मा की मौत असहनीय है- डॉ एमपी सिंह
24 दिसंबर 2022 फरीदाबाद ,अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने टीवी एक्ट्रेस मनीषा शर्मा की मौत पर बेहद दुख प्रकट करते हुए शोक व्यक्त किया है और आम जनमानस को सचित करते हुए कहा है कि कोई भी व्यक्ति मरना नहीं चाहता है अभी तनीषा शर्मा 20 ही साल की है अभी बहुत लंबी उम्र खेलने कूदने और कार्य करने की पड़ी थी लेकिन फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जान को दे देना यह समझ से परे है
डॉ एमपी सिंह मनोवैज्ञानिक और मनोचिकित्सक हैं इसलिए उनका कहना है की फिल्मी दुनिया मैं अधिकतर बहन बेटियों का सम्मान पैसे के आधार पर किया जाता है गरीबी में पलने वाली बहन बेटियां बहुत निपुण और कलाकार होती है लेकिन फिर भी उनको असभ्यता इनफीरियर कंपलेक्स बेज्जती और अश्लीलता का सामना करना पड़ता है जिसमें कुछ बहन बेटी सामंजस्य बिठा लेती हैं लेकिन कुछ स्थिति परिस्थिति से समझौता नहीं कर पाती हैं और अपनी जान दे देते हैं
डॉ एमपी सिंह का कहना है कि मानव जीवन अमूल्य है इसलिए अपनी जान किसी भी बहन बेटी को नहीं देनी चाहिए कैरियर बनाने के लिए क्षेत्र अनेकों हैं अधिक पढ़ाई लिखाई करने के बाद आप अपने सपनों को साकार कर सकती हैं न्यायालय में जज बन सकती हैं कोर्ट कचहरी में वकालत करके न्याय दिला सकती हैं अध्यापक बनकर बच्चों का भविष्य संवार सकती हैं जिलाधीश बनकर गरीब बेसहारा असहाय दिव्यांग की जुबान बन सकती हैं गैर सरकारी संस्था खोलकर जनहित और राष्ट्रहित में कार्य करके सम्मानित जीवन यापन कर सकती हैं और अन्य महिलाओं को भी बेहतर जिंदगी प्रदान कर सकती हैं कार्य करने के लिए पूरा देश छोटा है इसलिए कभी मौत को गले ना लगाएं मरने से दूसरों को तो सुख मिल जाता है लेकिन अपना परिवार बर्बाद हो जाता है पीछे माता-पिता भाई-बहन के पास आंसुओं के सिवा कुछ नहीं रहता है इसलिए मैं सभी बहन बेटियों से करबद्ध निवेदन करता हूं की डटकर मुकाबला करें आत्महत्या कभी ना करें करें यदि कहीं मेरी और मेरी संस्था की जरूरत हो तो 9810 566553 पर संपर्क करें हर तरीके से आपके साथ खड़ा मिलूंगा
Comments
Post a Comment