एनएसएस कैंप में गरीब से अमीर बनने के टिप्स दिए
26 दिसंबर 2022 फरीदाबाद अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफेसर एमपी सिंह ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रहे कैंप के दौरान गरीब से अमीर बनने के टिप्स देते हुए कहा कि किसी भी विद्यार्थी का जन्म किसी भी जाति व धर्म में हो सकता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह गरीबी को ही कोसता रहे
डॉ एमपी सिंह ने कहा कि यदि वह अमीर बनना चाहता है तो उसे सही दिशा में सही समय पर मेहनत करनी पड़ेगी और जो विद्यार्थी अपनी नींद का त्याग करते हैं अपनी जीभ का स्वाद छोड़ते हैं वह अवश्य एक दिन अमीर आदमी बनते हैं
डॉ एमपी सिंह ने कहा कि ब्रह्म मुहूर्त में उठने वाले विद्यार्थी परमात्मा का शुक्रिया अदा करने वाले विद्यार्थी माता पिता गुरु का सम्मान करने वाले विद्यार्थी और अपनी पुस्तकों को सच्चा मित्र बनाने वाले विद्यार्थी तथा प्रतिदिन का कार्य प्रतिदिन करने वाले विद्यार्थी प्रतिदिन आगे बढ़ते जाते हैं और भाग्य को नहीं सोचते हैं
Comments
Post a Comment