राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जसाना मे सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया - डॉ एमपी सिंह
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जसाना में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जिसके तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया तथा विजेता विद्यार्थियों को पारितोषिक दिया गया
इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यातायात के नियमों की पालना मन से करनी चाहिए क्योंकि जरा सी गलती से किसी भी व्यक्ति की जान खतरे में पड़ सकती है इसलिए यातायात के नियमों की पूर्ण जानकारी लेने के बाद ही सड़क का प्रयोग करना चाहिए तथा 18 साल से कम उम्र मैं वाहन नहीं चलाना चाहिए
डॉ एमपी सिंह ने सभी विद्यार्थियों से निवेदन किया कि वह अपना ड्राइविंग लाइसेंस स्वयं बनवाएं ताकि प्रक्रिया का पता चल सके और टेस्ट पास करने के बाद ही अपना लाइसेंस प्राप्त करें उससे बेहतर ड्राइविंग की जा सकती है और सभी नियम और कानूनों का भी पता चल जाता है
इस अवसर पर सभी विद्यार्थी और अध्यापकों ने शपथ ग्रहण की तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य ने डॉ एमपी सिंह को आश्वस्त किया कि हम अपने विद्यालय में सड़क सुरक्षा क्लब बनाकर लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाएंगे ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके उक्त कार्यक्रम में लगभग 6 35 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया
Comments
Post a Comment