एकलव्य इंस्टिट्यूट में सड़क पर लगे चिन्ह और प्रतीकों का प्रशिक्षण दिया गया- डॉ एमपी सिंह

31 दिसंबर 2022 अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के द्वारा एकलव्य इंस्टिट्यूट में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा पर शिक्षकों के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने सड़क पर लगे चिन्ह और प्रतीकों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी कार्यक्रम में लगभग 200 अध्यापक तथा प्राध्यापकों  ने भाग लिया
 डॉ एमपी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यदि हम सभी अध्यापक और प्राध्यापक अपने अपने विद्यालयों में विद्यार्थियों को प्रतिदिन सड़क पर लगे चिन्ह और प्रतीकों के बारे में प्रशिक्षण दें तो सड़क हादसों में गिरावट आ सकती है
 डॉ एमपी सिंह ने बताया कि अधिकतर लोगों को सड़क पर लगे चिन्ह और प्रतीकों के बारे में ज्ञान नहीं होता है जिसकी वजह से अधिकतर लोग गलतियां करते रहते हैं और बड़ी दुर्घटनाओं का जन्म हो जाता है जिसमें कई अनजान लोग मारे जाते हैं इसलिए करिकुलम पढ़ाने के साथ-साथ चिन्ह और प्रतीकों के बारे में अवश्य पढ़ाना चाहिए तथा विद्यार्थियों से प्रतियोगिताएं भी करानी चाहिए और डेमोंसट्रेशन भी करा कर देखना चाहिए इसके बेहतर परिणाम भविष्य में देखने को मिल सकते हैं 
सभी अध्यापकों ने उक्त कार्यक्रम की बहुत ही सराहना की और आश्वस्त किया कि हम अपने जीवन में उक्त बातों को आत्मसात करेंगे तथा विद्यार्थियों का क्लब बनाकर भी जागरूकता अभियान चलाएंगे

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

डॉ भीमराव अंबेडकर मेमोरियल स्कूल में सड़क सुरक्षा और आपदा प्रबंधन पर कार्यक्रम किया गया -डॉ एमपी सिंह

मंगलसेन बस पोर्ट होगा नया नाम एनआईटी बस अड्डे का -मुख्यमंत्री हरियाणा