गोल्डन ऑफ पब्लिक स्कूल में बम ब्लास्ट पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया - डॉ एमपी सिंह
फरीदाबाद 5 दिसंबर 2022 को चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने गोल्डन ऑक पब्लिक स्कूल में बम ब्लास्ट पर विस्तृत जानकारी देकर मॉक ड्रिल कराई जिसमें 150 विद्यार्थियों और अध्यापकों ने हिस्सा लिया
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य शशि दूरेजा ने डॉ एमपी सिंह का स्वागत किया तथा विद्यालय के मैनेजर दीपांशु दूरेजा ने धन्यवाद किया
नागासाकी और हिरोशिमा तथा रूस और यूक्रेन के युद्ध को देखते हुए डॉ एमपी सिंह ने बताया कि लोगों को जागरूक करना और शिक्षित करना ही बचाव का एक मात्र उपाय है इसी सोच के साथ अलग-अलग स्कूलों कालेजों और विश्वविद्यालयों में उक्त विषय पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं
डॉ एमपी सिंह ने बताया कि
3 अप्रैल 2021 को सुकेम हमला मे 22 लोग मर गए और 9 घायल हो गए
12 जून 2019 को अवंतीपुरा जम्मू एंड कश्मीर में 5 लोग मर गए और 1 घायल हो गया
1 मई 2019 को महाराष्ट्र में हमला हुआ जिसमें 16 लोग मर गए
14 फरवरी 2019 को पुलवामा हमले में 40 लोग मर गए
10 फरवरी 2018 को सूजभान हमला में 11 लोग मर गए
13 मार्च 2018 को सुकमा हमला में 9 आदमी मर गए 11 जुलाई 2017 को अमरनाथ हमले में 8 यात्री मारे गए
24 अप्रैल 2017 को सुकमा हमले में 26 लोग मारे गए 29 नवंबर 2016 को नगरोटा हमला में 10 यात्री मारे गए
अट्ठारह जून 2016 को पूरी हमला में 23 आदमी मारे गए
उक्त आंकड़ों से पता चलता है की कहीं ना कहीं बम ब्लास्ट होता रहता है और लोग मरते रहते हैं इसलिए बचाव पक्ष में ज्ञान का होना बहुत जरूरी है
एमपी सिंह ने उक्त विषय पर ज्ञान देते हुए कहा कि अधिकतर लोग नेताओं को बचाने में लग जाते हैं और आम आदमी को उनके हाल पर छोड़ देते हैं
यदि ऐसा होता है तो अति शीघ्र छाती के बल जमीन पर लेट जाना चाहिए और उंगली से कानों को बंद कर लेना चाहिए जितनी जल्दी हो सके इतनी जल्दी किसी टनल बेसमेंट या बंकर में छुप जाना चाहिए और रेडिएशन से अपना बचाव करना चाहिए
यदि आप रेडिएशन की चपेट में आ गए हैं तो तुरंत कपड़े बदल कर पानी और साबुन से बालों की सफाई कर लेनी चाहिए
यदि पानी उपलब्ध नहीं है तो साफ कपड़े से शरीर को पूछ लेना चाहिए तथा आंख नाक मुंह को नहीं छूना चाहिए
Comments
Post a Comment