सुशासन व्यवस्था के तहत जन जागरण हेतु जागरूकता कार्यक्रम चलाया -डॉ एमपी सिंह

फरीदाबाद 10 दिसंबर 2022 स्वीप के कोऑर्डिनेटर और चीफ वार्डन सिविल डिफेंस डॉ एमपी सिंह ने गांव गांव और गली-गली जाकर सुशासन व्यवस्था का जन जागरण करते हुए जागरूकता कार्यक्रम चलाया 

जिसमें डॉ एमपी सिंह ने एक समान अधिकार के साथ-साथ सबके सम्मानित हक के बारे में भी बताया और सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी 

डॉ एमपी सिंह ने बताया कि आपका प्रयास हमारा विकास है जो 18 वर्ष के हो गए हैं वह इलेक्शन निर्वाचन की वेबसाइट पर जाकर फोरम सिक्स भरकर घर बैठे ही वोट बना लें और यदि किसी प्रकार की वोटर कार्ड में गलती है तो बूथ पर जाकर इतवर वाले दिन  बीएलओ के पास सही करा ले या टोल फ्री नंबर 1950 तथा 98105 66553 पर संपर्क करके अधिक जानकारी प्राप्त कर लें
 उन्होंने कहा कि अतिरिक्त उपायुक्त माननीय अपराजिता आईएएस के दिशा निर्देशन में हर स्कूल में त्रुटियों को सुधारने हेतु कैंप लगाए जा रहे हैं इसलिए परिवार पहचान पत्र बनाने में सरकारी कर्मचारियों की मदद करें और अपनी त्रुटियों का संशोधन कराएं तथा अन्य आसपास के लोगों और रिश्तेदारों को भी जागरूक करें तथा 0129-2792999 पर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक उक्त विषय से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

 डॉ एमपी सिंह ने कहा कि यदि हम सब मिलकर अपनी अहम जिम्मेदारी को निभाते हैं तो सरकारी योजनाओं का फायदा सभी को मिल जाएगा क्योंकि कुछ लोगों को सरकारी दफ्तरों के बारे में नहीं पता होता और सरकारी योजनाओं के बारे में तो बिल्कुल भी पता नहीं होता कुछ गलत हाथों में जाकर वह लूट पिट जाते हैं और फिर एक सामाजिक बुराई बन जाती है यदि सामाजिक बुराइयों और कुरीतियों  से बचना है तो सुशासन व्यवस्था के तहत हम सभी को जागरूक होकर अपनी जागरूकता का परिचय देना है

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

डॉ भीमराव अंबेडकर मेमोरियल स्कूल में सड़क सुरक्षा और आपदा प्रबंधन पर कार्यक्रम किया गया -डॉ एमपी सिंह

मंगलसेन बस पोर्ट होगा नया नाम एनआईटी बस अड्डे का -मुख्यमंत्री हरियाणा