सभी बीमारियों का इलाज रसोई घर में उपलब्ध है -डॉ एमपी सिंह

अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह का कहना है कि अधिकतर लोग भौतिकवाद की चमक दमक में अनेकों बीमारियां पाल लेते हैं  और जितना कमाते हैं उससे ज्यादा अस्पतालों में डॉक्टरों को दे देते हैं  

डॉ एमपी सिंह का कहना है कि प्रदूषण इतना बढ़ चुका है कि शुद्ध ऑक्सीजन भी फेफड़ों को नहीं मिल पा रही है खुली हवा में स्वास भी नहीं ले पा रहा हैं दिन रात कमाई के चक्कर में लगे हुए हैं लेकिन फिर भी खर्चे पूरे नहीं हो रहे हैं यदि बीमारियों से बचना है तो खानपान तथा रहन-सहन का विशेष ध्यान रखना होगा फ्रिज और एसी से दूर रहकर स्वस्थ रहा जा सकता है लेकिन सुनने में तो ठीक लगता है पर व्यावहारिक तौर पर लोग कर नहीं पाते हैं यही कारण है कि अधिकतर लोग बीमारियों से ग्रसित रहते हैं

 स्वस्थ रहने के लिए डॉ एमपी सिंह ने कुछ टिप्स दिए हैं खांसी - अदरक का रस निकालकर गुड़ मिलाकर गर्म करके पीने से खांसी ठीक हो जाती है
 ज्यादा खांसी-  तुलसी का रस निकालकर शहद के साथ लेने से खांसी ठीक हो जाती है
 बुखार -दालचीनी का पाउडर और तुलसी का काढ़ा बनाकर पीने से बुखार ठीक हो जाता है
 खांसी जुखाम-  दूध में हल्दी को खूब उबालकर पीने से सर्दी जुकाम ठीक हो जाता है
 दस्त - पानी के साथ जीरे की फंकी लें और जीरा को चबाकर खाने से दस्त बंद हो जाते हैं
 कच्चे दूध में नींबू ने निचोड़कर पीने से दस्त एक ही बार में बंद हो जाते हैं 
थकावट - दूध को गुड़ के साथ पीने से थकावट दूर हो जाती है और नींद भी अच्छी आती है
 कफ कोल्ड- रम की कुछ बूंद बूंद उम्र के अनुसार गर्म पानी में लेने से कफ कोल्ड खत्म हो जाता है
 छाती भारी- रम को सरसों के तेल के साथ छाती पर मलने से छाती में भारीपन खत्म हो जाता है
 पेट दर्द - अजवाइन की फंकी लेने से पेट दर्द ठीक हो जाता है 
सही मात्रा में सही समय पर रसोई घर की चीजों को प्रयोग में लाने से बीमारी पास नहीं आती है अधिक जानकारी के लिए डॉ एमपी सिंह से 98105 66553 पर संपर्क कर सकते हैं

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

डॉ भीमराव अंबेडकर मेमोरियल स्कूल में सड़क सुरक्षा और आपदा प्रबंधन पर कार्यक्रम किया गया -डॉ एमपी सिंह

मंगलसेन बस पोर्ट होगा नया नाम एनआईटी बस अड्डे का -मुख्यमंत्री हरियाणा