धुंध में दुर्घटनाओं से बचने हेतु लगाएं रिफ्लेक्टर टेप अपने वाहनों पर - डॉ एमपी से

फरीदाबाद 11 दिसंबर 2022 अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने लोगों को जागरूक करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम चलाया ताकि धुंध में सर्दी के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके क्योंकि चीनी मिल तथा गुड़ बनाने वाले कोल्हू शुरू हो चुके और अंधेरा भी जल्दी हो जाता है तथा कोहरे के कारण कुछ दिखाई भी नहीं पड़ता है

 डॉ एमपी सिंह ने कहा कि सर्दियों में शुगर मिल चालू हो जाती है और गन्ना की खेती करने वाले किसान अपने गन्ने को भैंसा- बुग्गी तथा ट्रैक्टर- ट्रॉली से शुगरमील में पहुंचाते हैं कई ट्रैक्टर चालक दो ट्रॉली भी अपने ट्रैक्टर के साथ बांध लेते हैं और इतना गन्ना भर लेते हैं कि पीछे कुछ दिखाई नहीं पड़ता है तथा सड़क पर दूसरे वाहन को निकलने का रास्ता भी नहीं बचता है सामने किसी के आ जाने पर अचानक ट्रैक्टर में ब्रेक भी नहीं लगते हैं जिससे सड़क दुर्घटना होने का चांस ज्यादा बढ़ जाता है इसलिए ट्रैक्टर और ट्रॉली पर रिफ्लेक्टर टेप लगा होना बहुत जरूरी है ताकि सड़क पर अन्य चलने वाले वाहन रिफ्लेक्टर टैब को देखकर सतर्क हो सके और दुर्घटना से बच सकें

 डॉ एमपी सिंह ने कहा कि धुंध और कोहरे के समय सड़क पर अपने वाहन को खड़ा नहीं करना चाहिए ऐसा करने से सड़क दुर्घटना ज्यादा होती है यदि सड़क पर आप अपना वाहन पार्क करते हैं तो पार्किंग लाइट अवश्य जलाकर रखनी चाहिए

 डॉ एमपी सिंह का कहना है कि अपने बचाव में ही दूसरों का बचाव है इसलिए सड़क पर हमेशा सचेत होकर चलना चाहिए और यातायात के नियमों की पालना करनी चाहिए दुर्घटना से देर भली घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है आदि नारों का चिंतन और मनन करना चाहिए

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

डॉ एमपी सिंह ने दिए डेंगू मलेरिया वायरल से बचाव हेतु टिप्स

Information Are reyquired For School Disaster Management Plan- Dr MP Singh