13 वर्षीय आंसू की आगरा कैनाल में गिरकर मौत -डॉ एमपी सिंह
2 जनवरी 2023 प्रबंधक थाना अफसर पल्ला की सूचना के बाद पता चला कि 13 वर्षीय आंसू सुपुत्री जगमोहन निवासी होराम कॉलोनी तिलपत हरकेश नगर के सामने लोहे के पुल से नहर को पार करते समय 1 जनवरी 2023 को सुबह 10 आगरा नहर में गिर गई जिसकी सूचना चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह को दी गई
डॉ एमपी सिंह ने गोताखोरों की सहायता से काफी तलाश किया लेकिन आंसू की डेड बॉडी प्राप्त नहीं हो पाई अगले दिन एसटीआरएफ की टीम के साथ आगरा कैनाल में वोट डालकर पल्ला पुल से खेड़ी पुल तक तलाश किया गया लेकिन फिर भी सफलता हाथ नहीं लगी क्योंकि पानी का बहाव अत्यंत तेज है और नहर में पानी की गहराई लगभग 15:20 फुट है इसलिए इस क्षेत्र में डेड बॉडी नहीं मिल पाई है
Comments
Post a Comment