उत्तराखंड के जोशीमठ में भूस्खलन से 600 से ज्यादा घरों में दरारें - डॉ एमपी सिंह
8 जनवरी 2023 अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफेसर एमपी सिंह ने चिंता जाहिर करते हुए प्रभावित परिवारों को सांत्वना देते हुए कहा है कि उत्तराखंड के जोशीमठ में भूस्खलन की घटना अत्यंत दुखदाई और दर्दनाक है लेकिन विधाता की रचना के सामने किसी की नहीं चलती है
डॉ एमपी सिंह ने कहा कि उत्तराखंड डिजास्टर प्रोन एरिया है इसलिए यहां पर अधिकतर आपदाएं आती रहती हैं और प्रबंधन तथा बचाव के कार्य भी नियमित होते रहते हैं लेकिन इस समय भूस्खलन से 561 घरों में दरार का आ जाना बहुत ही जनता का विषय है
डॉ एमपी सिंह ने बताया कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान किसी भी प्रकार की आपदा पर काबू पाने में सक्षम है और प्रभावित लोगों को निकालने उनको प्राथमिक सहायता देने और सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने का विशेष प्रशिक्षण प्राप्त होता है इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है जिला प्रशासन भी अपना कार्य कर रहा है और नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के अधिकारी तथा भूवैज्ञानिक भी अपने अपने कार्यों में लगे हुए हैं
डॉ एमपी सिंह ने बताया आईआईटी रुड़की के संबंधित अधिकारी, राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान के अधिकारी, आपदा विभाग के अधिकारी, राजस्व विभाग के अधिकारी सभी प्रबंधन और बचाव के कार्यों में लगे हुए हैं और विस्थापित परिवारों को सूखा राशन तथा दवाइयां मुहैया करा रहे हैं सूखे राशन में आटा, दाल, चावल, चीनी, मसाले ,चाय पत्ती और दूध तथा तेल आदि शामिल हैं जरूरत के आधार पर राहत कैंप भी लगाए जा रहे हैं
डॉ एमपी सिंह ने बताया जिला प्रशासन ने सुरक्षित होटलों को भी एक्वायर कर लिया है पीड़ित परिवारों को वहां पर शिफ्ट किया जा रहा है यदि कोई सुरक्षित स्थान पर किराए पर रहना चाहता है तो ₹4000 महीने के हिसाब से 6 महीने तक राशि देने का प्रावधान है बचाव पक्ष में गंभीर हालत वालों को एयर लिफ्ट की भी सुविधा मुहैया कराई जा रही है सुरक्षा और प्रबंधन के सभी पुख्ता इंतजाम है प्रधानमंत्री हाउस से भी मॉनिटरिंग की जा रही है और मुख्यमंत्री अपने पूरे ऑफिस के साथ रक्षा सुरक्षा के लिए तैनात हैं अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञ भी वहां पहुंच चुके हैं संबंधित सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी रक्षा सुरक्षा में लगे हुए हैं इसलिए पीड़ित परिवारों के यारे, प्यारे , रिश्तेदार परेशान ना हो उनकी जानकारी के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित कर दिए गए हैं जहां से सभी प्रकार की जानकारी हासिल की जा सकती है
Comments
Post a Comment