आपदा मित्र की ट्रेनिंग में तीसरे दिन फायर सेफ्टी और फर्स्ट एड के गुर सिखाए गए- डॉ एमपी सिंह
11 जनवरी 2023 एनडीएमए की योजना के तहत एसडीएमए के द्वारा जिला प्रशासन फरीदाबाद सीटीआर फरीदाबाद में आपदा मित्र की 12 दिवसीय ट्रेनिंग का संचालन कर रहा है
जिस के तीसरे दिन चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने कहा कि आए दिन किसी न किसी माध्यम से आग लगती रहती है कुछ पर समय रहते काबू पा लिया जाता है लेकिन कुछ बेकाबू हो जाती है जिससे जान माल का भारी नुकसान हो जाता है इसलिए हमें पहले से ही तैयार रहना चाहिए पता नहीं कब किसको कहां किस आग का सामना करना पड़ जाए
रिटायर्ड फायर अफसर महेंद्र सिंह ने आग के वर्गीकरण ट्रायंगल ऑफ फायर, फायर इक्विपमेंट, और पानी के रिसोर्सेज के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा रिटायर्ड फायर अफसर जगदीश गिल ने फायर सिलेंडर के प्रकार , चलाने के तरीके तथा जांच पर पड़ताल करने के तरीकों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी
इस अवसर पर प्राथमिक सहायता के प्रशिक्षक दर्शन भाटिया ने प्राथमिक सहायता के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी उक्त ट्रेनिंग एडमिनिस्ट्रेटिव कार्यों में नेहा सोनी की अहम भूमिका रही
Comments
Post a Comment