सही तकनीक और ज्ञान से आपातकालीन स्थितियों मैं रोगी की जान को बचाया जा सकता है - डॉ एमपी सिंह
16 जनवरी 2023 उपायुक्त फरीदाबाद के दिशा निर्देशानुसार 12 दिवसीय आपदा मित्र का प्रशिक्षण शिविर सीटीआर में चल रहा है जिसमें चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने आपातकालीन स्थितियों से निपटने का प्रशिक्षण दिया तथा बताया कि सही ज्ञान और सही तकनीक से किसी भी घायल पीड़ित चोटिल आहत व्यक्ति की जान को बचाया जा सकता है
इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने ग्रामीण आंचल में होने वाले दुर्घटना पर फोकस करते हुए कहा कि चारा काटते समय हाथ कट जाता है तथा थ्रेसर पर लाक निकालते समय पूरा हाथ थ्रेसर के अंदर चला जाता है जिसमें धमनी शिरा और कोशिकाएं सभी कट जाती हैं और बहुत अधिक मात्रा में खून निकलने से आदमी की मौत भी हो जाती है इसलिए उसी समय उपलब्ध सामान से रोगी के खून को रोकना चाहिए और हौसला देते हुए अति शीघ्र अस्पताल ले जाना चाहिए
इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने हार्ट अटैक अस्थमेटिक अटैक सर्वाइकल अटैक की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बचाव पक्ष में प्रैककल करके दिखाया तथा सभी विद्यार्थियों से भी कराया इस अवसर पर नेहा सोनी मुख्य रूप से उपस्थित रही
Comments
Post a Comment