अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट ने किडावली में संस्कार की पाठशाला लगाई - डॉ एमपी सिंह

18 जनवरी 2023 अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट ने किडावली में संस्कार की पाठशाला का आयोजन किया जिसमें सैकड़ों ग्रामीण लोगों ने भाग लिया 

इस अवसर पर  देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने कहा कि माता पिता पूजनीय वंदनीय और प्रार्थनीय होते हैं इनका बहिष्कार और तिरस्कार नहीं करना चाहिए तथा अपने बच्चों को सुबह जल्दी उठने के संस्कार देने चाहिए तथा माता-पिता दादा दादी के पैर छूने और पैर दबाने की आदत डालनी चाहिए

 डॉ एमपी सिंह ने समाज में फैल रही कुरीतियों  का बखान करते हुए कहा कि सभी बुराइयों से मुक्त हो सकते हैं यदि हम अपने बच्चों में अच्छे और उत्तम संस्कार डाल दें उनको चरित्रवान बना दें उनको नशा आदि से दूर रखें सच बोलना सिखाए प्रकृति प्रेमी बनाएं सफाई करना पानी बचाना नियमों की पालना करना समय बर्बाद ना करना आदि के बारे में समझाएं अच्छी किताबें पढ़ने को दें प्रतिदिन अपने पास बिठाए अच्छी कहानी सुनाएं

 डॉ एमपी सिंह ने कहा कि युग परिवर्तन के लिए हमें स्वयं को परिवर्तित होना पड़ता है हमें बच्चों के सामने अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए तेज आवाज में नहीं बोलना चाहिए शराब पीकर घर में उद्दंड नहीं मचाना चाहिए अश्लीलता का प्रदर्शन नहीं करना चाहिए

 डॉ एमपी सिंह ने कहा कि नन्हे-मुन्ने बच्चे जो देखते हैं वही सीखते हैं इसलिए आपका जैसा आचरण होगा वैसा ही छोटे सीख जाएंगे और वैसा ही उनका व्यवहार तथा बोलीभाषा हो जाएगी इसलिए हम सभी को अपने आप में ही परिवर्तन करना चाहिए सभी लोगों ने तन्मयता से सुना और अमल करने का वायदा भी किया तथा भविष्य में इस प्रकार की कक्षाएं लगाने का आवाहन किया

Comments

Popular posts from this blog

तथागत बुद्ध के विचार और उनकी शिक्षा हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती है - डॉ एमपी सिंह

डॉ भीमराव अंबेडकर मेमोरियल स्कूल में सड़क सुरक्षा और आपदा प्रबंधन पर कार्यक्रम किया गया -डॉ एमपी सिंह

मंगलसेन बस पोर्ट होगा नया नाम एनआईटी बस अड्डे का -मुख्यमंत्री हरियाणा