जीनियस स्कूल में सड़क प्रबंधन तथा आपदा प्रबंधन पर पूर्व अभ्यास कराया- डॉ एमपी सिंह
23 जनवरी 2023 रिवाजपुर स्थित जीनीयस स्कूल सड़क प्रबंधन तथा आपदा प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया तथा सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों को साथ लेकर पूर्वाभ्यास चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह के द्वारा कराया गया जिसमें लगभग 250 विद्यार्थियों ने भाग लिया
इस अवसर पर यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए मन से पालन ना करने की अपील की ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए मोटिवेट किया तथा यातायात के नियमों की शपथ दिलाई
इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने भूकंप आने की पहचान, भूकंप के दौरान मलबे में फंसे लोगों को निकालने के तरीके तथा घायलों को प्राथमिक सहायता देने के तरीके और अस्पताल तक पहुंचाने के तरीकों से अवगत कराया इस अवसर पर प्राथमिक सहायता टीम, सर्च एंड रेस्क्यू टीम, लॉ एंड ऑर्डर टीम, ट्रांसपोर्टेशन टीम का गठन किया गया तथा भूकंप आने से पहले, भूकंप के दौरान और भूकंप के बाद क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए पर विस्तृत जानकारी दी तथा आपातकालीन संपर्क सूत्रों का बोध कराया
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य मधु चौहान ने डॉ एमपी सिंह का स्वागत वह धन्यवाद किया
Comments
Post a Comment