मॉडर्न इंडिया पब्लिक स्कूल मैं सड़क सुरक्षा तथा आपदा प्रबंधन पर सेमिनार किया गया -डॉ एमपी सिंह
25 जनवरी 2023 को चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने बसेलवा कालोनी स्थित मॉडर्न इंडिया पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा तथा आपदा प्रबंधन पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जिसमें 175 विद्यार्थियों और 10 अध्यापकों ने भाग लिया
इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने विद्यार्थियों को सड़क का प्रयोग करने के तरीके बताएं तथा सड़क दुर्घटना के मुख्य कारणों से अवगत कराया
डॉ एमपी सिंह ने सभी विद्यार्थियों से अपील की कि 18 साल से कम उम्र में सड़क पर टू व्हीलर नहीं चलाना चाहिए तथा जो लोग हेलमेट का प्रयोग किए बिना वाहनों को चलाते हैं उन को जागरूक करना चाहिए सड़क पर किसी प्रकार का खेल नहीं खेलना चाहिए सड़क को कभी बाधित नहीं करना चाहिए मोबाइल पर बात करते हुए सड़क पर नहीं चलना चाहिए कानों में लीड लगाकर गाने सुनते हुए सड़क का प्रयोग नहीं करना चाहिए
इस अवसर पर डॉ सिंह ने मानवीय आपदाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और कहा कि इंसान की जरा सी गलती से लड़ाई झगड़े हो जाते हैं गोलियां चल जाती हैं तलवारों से एक दूसरे को काट दिया जाता है चाकू से गोद दिया जाता है इसलिए हमें प्रभावी बोलचाल के तरीकों को अपनाना चाहिए और उग्रता का जवाब उग्रता से नहीं देना चाहिए
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गुलाब सिंह जी ने डॉ एमपी सिंह का स्वागत करते हुए धन्यवाद किया और आश्वस्त किया कि हम अपने विद्यालय में रोड सेफ्टी क्लब तथा आपदा प्रबंधन की सभी टीमों का गठन करेंगे और आस पड़ोस में जागरूकता फैलाएंगे
Comments
Post a Comment