मॉडर्न पब्लिक हाई स्कूल में सड़क सुरक्षा माह मनाया गया - डॉ एमपी सिंह
27Jan 23 अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट ने मॉडर्न पब्लिक हाई स्कूल में सड़क सुरक्षा माह के तहत सरकारी और गैर सरकारी अध्यापकों के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया जिसमें देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने बतौर मुख्य वक्ता कहा कि सड़क का प्रयोग सभी करते हैं और सड़क पर जगह-जगह कुछ बोर्ड लगे रहते हैं कई बोर्डों पर लिखा होता है कि सड़क खराब है कृपया संभल कर चलें अन्यथा दुर्घटना हो सकती है कुछ लोग उस बोर्ड को पढ़कर सावधानीपूर्वक निकल जाते हैं और अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच जाते हैं लेकिन कुछ लोग पढ़कर अमल नहीं करते हैं और अपनी ही धुन में चलते रहते हैं जिसकी वजह से सड़क दुर्घटना हो जाती है किसी का हाथ टूट जाता है तो किसी का पैर, कई घायल हो जाते हैं तो कई मर जाते हैं इसका तात्पर्य यह है कि जो पढ़कर नहीं संभलते हैं या उस पर मनन और चिंतन नहीं करते हैं तथा अपने जीवन में अमल नहीं लाते हैं उनका यही हाल होता है जो लोग बोर्ड पर लगे चिन्ह और प्रतीकों को पढ़कर और देखकर चलते हैं और संभल जाते हैं वह सुरक्षित अपने कर्मक्षेत्र ,धर्मक्षेत्र और घर पहुंच जाते हैं
इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने सड़क पर लगे सभी चिन्ह और प्रतीकों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा क्विज प्रतियोगिता तथा वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कराया और प्रश्नोत्तरी के माध्यम से सभी के अंतर्मन में पैदा होने वाली समस्याओं का निदान किया
इस कार्यक्रम में 200 शिक्षक और शिक्षिकाओं ने भाग लिया विजेता प्रतिभागियों को अपने द्वारा लिखित पुस्तक सड़क सुरक्षा उपहार के तौर पर देकर सम्मानित किया
Comments
Post a Comment