झुग्गी में रहने वाले लोगों के लिए डॉ एमपी सिंह ने लगाई संस्कार की पाठशाला
29 जनवरी 2023 अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने फरीदाबाद की बाईपास रोड पर स्थित झुग्गियों के निवासियों के लिए संस्कार की पाठशाला का आयोजन किया जिसमें सैकड़ों महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया
इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने कहां कि गरीबी कोई अभिशाप नहीं है इस गरीबी को शिक्षा के माध्यम से दूर किया जा सकता है यदि आप सभी लोग अपने रहन-सहन और खान-पान तथा बोली भाषा में परिवर्तन कर ले तो गरीबी से मुक्ति मिल सकती है
डॉ एमपी सिंह ने कहा कि आप सभी को प्रतिदिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठना चाहिए तथा प्रतिदिन स्नान करना चाहिए और साफ-सुथरे कपड़े पहनने चाहिए नशा आदि का सेवन नहीं करना चाहिए बच्चों के सामने अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए बच्चों से भीख नहीं मंगवानी चाहिए बच्चों को चोरी करने के लिए प्रेरित नहीं करना चाहिए सच बोलने की कोशिश करनी चाहिए गलत तरीके से पैसा नहीं कमाना चाहिए मेहनत मजदूरी पर विश्वास तथा भरोसा करना चाहिए और अपने बच्चों को पढ़ाई लिखाई के लिए स्कूल भेजने का हर संभव प्रयास करना चाहिए
इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने कहा कि जो परिवार के सदस्य करते हैं वैसा ही छोटे बच्चे सीख जाते हैं और उन्हीं बातों को अपने जीवन में अपना लेते हैं इसलिए शिक्षा के अभाव में गाली गलौज करना मारपीट करना ठीक नहीं है
डॉ एमपी सिंह ने कहा कि यदि आप अपने बच्चे को पढ़ाना चाहते हो तो हमारी संस्था निशुल्क पढ़ाती है और सरकारी विद्यालयों मैं भी दाखिला कराती है कामकाजी महिलाओं के लिए रोजगार परक शिक्षा देती है तथा बोलने चालने और रहने सहने के तरीके बताती है
Comments
Post a Comment